Mercedes Benz Eleven One: अब भारत की सड़को पर भी दौड़ेगी मेरसेदेज़ की धसू, पालत पालत देखेंगे लोग,

By
On:
Follow Us

Mercedes Benz Eleven One: मर्सिडीज बेंज ने अपनी कांसेप्ट सुपर कार विजन 11 को लीजेंडरी मार्ग C111 का आधुनिक वर्जन लाया है। इस जर्मन कार को विजन 111 के नाम से पेश किया गया है। इस कांसेप्ट कार को मर्सिडीज ने बढ़ते इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो के लिए एक नया आइकन के तौर पर डिजाइन किया है। इसे IQ कांसेप्ट और 1970 में पेश की गई C111 के मुख्य डिजाइन के बीच का बताया जा रहा है। यह कंपनी की तरफ से पेश हुई 2 सीट वाली इलेक्ट्रिक हाइपरकार का कांसेप्ट मॉडल है। इसमें आपको मोनोलिथिक एक्सटीरियर डिजाइन, सिल्वर अपहॉल्स्ट्री, गॅलविंग डोर्स वाले इंटीरियर देखने को मिलेगा। इस कार के कांसेप्ट मॉडल को C111 को ट्रिब्यूट देने के लिए तैयार किया गया।

यह भी पढ़े – Mahindra की इस इलेक्ट्रिक SUV ने छुड़ाए टाटा नेक्सॉन के छक्के, जानिए क्या है इसके एडवांस फीचर्स,

कैसी थी 1970 की C111

70 के दशक में C111 एक प्रायोगिक मिड इंजन वाहनों की एक सीरीज थी जिसमें रोटरी इंजन दिया जाता था। हालांकि यह कभी रिप्रोडक्शन लेवल पर नहीं पहुंच सके और इस दौरान इसके सिर्फ 12 यूनिट को ही तैयार किया गया है। लेकिन यह एक एक्सपेरिमेंटल प्रोग्राम था। अब Mercedes Benz Eleven One नाम से नए इलेक्ट्रिक कांसेप्ट मॉडल को लाकर पुरानी C111 को ट्रिब्यूट दे रही है। इसका गोल्डन कलर बॉडी ग्लोश रूफ और ब्लैक क्लैडिंग इसे बेहद ही आकर्षक बनाते हैं। इस कार को मर्सिडीज़ के चीफ डिजाइनर ऑफिसर गार्डन वेगनर ने तैयार किया है। उन्होंने इसे खूबसूरत बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है।

यह भी पढ़े – King Cobra Ka Video – विशालकाय नागराज का रेस्क्यू, गौशाला में निकला कोबरा 

विजन वन इलेवन को ब्रिटिश फार्म यासा द्वारा तैयार किया गया है ।इसमें दो रियर माउंटेड एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर्स लगाए गए हैं। वहीं इसके लिक्विड कूल्ड सिलैंडरिकल बैटरी सेल को मर्सिडीज के यूके बेस्ड फार्मूला वन डिवीजन ने बनाया है। कंपनी ने अपने नए कांसेप्ट कार के पावर और परफॉर्मेंस के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह एक बेहद ही खास कार होने वाली है। इसमें बेहतर ड्राइविंग रेंज और पावर आउटपुट देखने को मिलेगा। मर्सिडीज के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर मार्कस शेफर का कहना है कि Mercedes Benz Eleven One विजन वन इलेवन परफॉर्मेंस के मामले में भविष्य की एक बेहतरीन कार होगी। इसमें आपको मोटर स्पोर्ट जैसा पावर देखने को मिलेगा।

Leave a Comment