Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Menu Card In Year 2001 – 23 साल पहले इतने थे बिरयानी के दाम, मेनू कार्ड हुआ वायरल   

By
On:

Menu Card In Year 2001 – देश में आज के समय में इंटरनेट और खाने पीने की चीजों को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। इंटरनेट आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते। असल में लोगों को रोचक चीजें जानने की उत्सुकता लगी रहती है। इसीलिए अक्सर ऐसी चीजें इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं।

उसी कड़ी में इन दिनों एक मेन्यू कार्ड वायरल हो रहा है जो की 2001 का बताया जा रहा है। ऐसे तो आज के दौर में महंगाई बढ़ चुकी है जिसमे नॉन वेज के रेट तो जैसे आसमान छूने लगे है मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड में खाने-पीने की चीजों के जो दाम लिखे हुए हैं, वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे खासकर जो लोग नॉन वेज के शौकीन हैं |

2001 का मेन्यू कार्ड वायरल | Menu Card In Year 2001 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मेन्यू कार्ड साल 2001 का बताया जा रहा है. इसके मुताबिक उस जमाने में आपको 7 रुपये में एग रोल, 10 रुपये में चिकन रोल, 15 रुपये में एग चिकन रोल और 16 रुपये में एग मटन रोल मिल जाता.  वहीं सिर्फ 30 रुपये में आप चिकन बिरयानी का लुत्फ ले रहे होते. इसके अलावा चिकन चाप के लिए 25 रुपये, चिकन दो प्याजा के लिए 30 रुपये, मुर्ग मुसल्लम के लिए 85 रुपये, चिकन टिक्का के लिए आपको  45 रुपये चुकाने पड़ते।

वहीं मटन बिरयानी साल 2001 में सिर्फ 32 रुपये में मिल रही थी. वहीं मटन मुगलई 30 रुपये, मटन हांडी 50 रुपये, मटन चाप 25 रुपये और मटन दोप्याजा सिर्फ 32 रुपये में आपको मिल जाता.  वहीं फिश लवर्स भी ये दाम पढ़कर हैरान हो जाएंगे क्योंकि मेन्यू कार्ड में लिखा है कि उस दौर में फिश फ्राई 10 रुपये, फिश फिंगर 16 रुपये, फिश तंदूरी 25 रुपये, फिश कबीराजी 15 रुपये और फिश कटलेट 10 रुपये में मिल जाती |

वहीं रोटियों की बात करें तो रुमाली रोटी के दाम 1.25 रुपये और लच्छा पराठा 5 रुपये में मिल जाता. अगर आज के दौर से इन रेट्स की तुलना करें तो यकीनन खाने-पीने की चीजों के दाम आपको चार गुना मिलेंगे। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “Menu Card In Year 2001 – 23 साल पहले इतने थे बिरयानी के दाम, मेनू कार्ड हुआ वायरल   ”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News