Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सारनी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में युवक के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन

By
On:

खबरवाणी

सारनी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में युवक के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन

खबरवाणी न्यूज़

सारनी । सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू-मुस्लिम नागरिकों को कथित रूप से गाली देने और शहर की सांप्रदायिक सौहार्दता को प्रभावित करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में यंग मुस्लिम कमेटी सारनी तथा पूर्व में आयुष सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि बगड़ोना बालाजी विहार कॉलोनी निवासी अंकित पड़ोले ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें बाबा मठारदेव मेले में मुस्लिम समाज के लोगों के प्रवेश को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। आरोप है कि वीडियो में हिन्दू समाज को उकसाने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे सर्व समाज में आक्रोश का माहौल बना।
संगठनों का कहना है कि इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधियां आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाती हैं और शहर की शांति व्यवस्था के लिए खतरा हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित युवक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की आशंका के चलते युवक कथित रूप से भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां चला गया, जहां से उसने दूसरा वीडियो अपलोड कर माफी मांगने की बात कही है। पता चला है कि वह भोपाल से भी चला गया और उसका मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि आरोपी के सारनी लौटने पर पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News