खबरवाणी
जनपद मुख्यालय भीमपुर के मंगल भवन एवं मशरुम केंद्र की मरम्मत के लिए दिया ज्ञापन
रिपोर्ट प्रदीप यादव भीमपुर
भीमपुर जनपद सदस्य पप्पू काकोड़िया ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नन्हेसिंह चौहान सीईओ के नाम दिया आवेदन।
पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य का कहना है कि 5 वा वित्त मद से मंगल भवन एवं मशरूम केंद्र लघुमूलक कार्य निर्माण कार्य किया जाए।
जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत जनपद के सामान्य सभा की बैठक प्रस्ताव पंजी में लिया जाए।ताकि कार्यालय मंगल भवन एवं मशरूम केंद्र में शासकीय विभाग एवं गैर अन्य संस्थाओ की भी बैठक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
लेकिन वहां दोनों भवनों की स्थिति बहुत खराब है कोई दुर्घटना ना घटित हो ।
पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य का कहना है कि जनपद मद 5 वा वित्त से मंगल भवन एवं मशरूम केंद्र को लघुमूलक कार्य निर्माण करने हेतु अनुमानित राशि 5 या 6 लाख रुपए लग सकता है जिससे दोनों भवनों की मरम्मत पूर्व रूप से किया सकता है ।
पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य का कहना है कि श्रीमान भैयालाल इरपाचे अध्यक्ष महोदय जी जनपद भीमपुर जिला बैतूल मध्य प्रदेश को भी अवगत करा चुका है ।
लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया गया। मुख्य कार्यपद अधिकारी एवं जनपद अध्यक्ष से निवेदन है कि अति शीघ्र कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें ताकि भीमपुर मुख्यालय के भवनों में बैठक सुचारू रूप से संचालित किया जा सके ।
भवनों की हालत फोटो के माध्यम से देख सकते है






