खबरवाणी
जौल खेड़ा में किया जाए मेमो ट्रेन का स्टापेज़
मुलताई। आमला से नागपुर चलने वाली मेमो ट्रेन का स्टापेज़ जौलखेड़ा में दिए जाने कई मांग को लेकर ग्राम पंचायत जौलखेड़ा ने प्रस्ताव पारित कर रेल्वे के जीएम को ज्ञापन सौपा है। ग्राम जौलखेड़ा के कैलाश देशमुख सहित ग्रामीणों द्वारा सौपे आवेदन में बताया ग्राम पंचायत जौलखेड़ा पंद्रह से बीस ग्रामों के बीचों-बीच स्थित ग्राम है, जो मुलताई एवं जिला मुख्यालय तक आने जाने वाले मुख्य सडक मार्ग पर स्थित है, जिससे ग्राम के आस-पास के बीस ग्रामों की जनता का बस से ही आवागमन करना पड़ता है। वर्तमान में जहां मेमो रेल का स्टापेज है वह मुख्य मार्ग से तथा ग्राम जौलखेड़ा से 4 किमी की दूरी पर स्थित है. जिससे जौलखेड़ा स्टेशन इन 20 ग्रामों की जनता दूरी अधिक होने एवं मुख्य मार्ग से दूर होने के कारण कोई भी नही जाता है। बारिश के दिनों में और अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उक्त गाडी के स्टापेज के लिए 15 वर्ष पूर्व से प्रयासरत है, तथा जगह-जगह मंत्रीगण,सांसद इत्यादि को कई बार पत्र भी लिख चुके है। पूर्व में सुकाखेड़ी ग्राम के नाम से स्टापेज किये जाने की मांग की जा चुकी है।ज्ञापन में ग्राम के समीप जम्बाडा जौलखेड़ा मुख्य मार्ग पर मेमो ट्रेन का स्टापेज़ किए जाने की मांग की है।





