खबरवाणी
हरिद्वार से शक्ति कलश लेकर वायगांव पहुंचे गायत्री परिवार के सदस्य
मुलताई।प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम वायगांव में दिसम्बर में होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए गायत्री परिवार के 40 सदस्यों का दल शक्ति कलश लेने देवभूमि शांतिकुंज हरिद्वार गया था जो कि अनेक तीर्थो का जल शक्ति कलश में लेकर सुबह मुलताई पहुंचा और मां ताप्ती के पूजन के बाद कलश में ताप्ती जल समाहित कर सभी सदस्यों के दल के साथ शक्ति कलश जैसे ही ग्राम के निकट पहुंचा स्वागत पूजन के लिए समस्त ग्रामीणो ने उनका अभिवादन किया तत्पश्चात शक्ति कलश लेकर सभी लोग ग्राम के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर पहुंचे, जहां कलश का पुजन कर ग्राम के भवानी मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, विट्ठल रूखमणी मंदिर होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचे वहां पुर्ण विधि विधान से पूजन किया गया।
गायत्री परिवार के दुर्गेश कुमार भोयरे ने बताया कि यह शक्ति कलश 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की सफलता और क्षेत्र की खुशहाली हेतु लाया गया है इस शक्ति कलश में अनेक तीर्थो का जल भरकर लाया गया है। कलश के आगमन से पुरे ग्रामवासियों में उत्साह की लहर है और यज्ञ की तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है।





