Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मिले दुनिया के सबसे छोटे कपल से! जिन्होंने दर्ज कराया गिनीज बुक रिकॉर्ड में अपना नाम

By
On:

मिले दुनिया के सबसे छोटे कपल से! जिन्होंने दर्ज कराया गिनीज बुक रिकॉर्ड में अपना नाम, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेम कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है। दरअसल, ये दुनिया के सबसे छोटे कद वाले शादीशुदा कपल हैं, जिन्होंने अपनी लंबाई के लिए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। इन्टरनेट पर इन दिनों सुर्खियों में छाए इस कपल की कुल लंबाई 181.41 सेमी है, जिसमें ब्राज़ील के 31 वर्षीय पाउलो गेब्रियल दा सिल्वा बैरोस 90.28 सेमी और 28 वर्षीय कैटयुशिया ली होशिनो 91.13 सेमी लंबी हैं। बताया जा रहा है कि ये कपल साल 2006 में पहली बार ऑनलाइन मिला था।

ये भी पढ़े- Train Ticket Rules: एक ट्रैन छूट जाने पर क्या उसी टिकट पर दूसरी ट्रैन में सफर कर सकते है? आइये जानते है…

दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट ने उन्हें फिर सुर्खियों में ला दिया है। फिलहाल रिकॉर्ड बनने के बाद से ये कपल शादी करने वाला सबसे छोटा कपल बन गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पाउलो और कैटयुशिया ने 17 सितंबर 2016 को शादी की थी और रिकॉर्ड मिलने के बाद से वे सात सालों तक सुर्खियों में बने रहे।

दुनिया का सबसे छोटा कपल!

यह कपल कहता है, “हम भले ही छोटे हैं, लेकिन हमारे दिल बड़े हैं और एक दूसरे के साथ-साथ अपने जीवन के सभी लोगों के लिए हमारे पास बहुत प्यार है। हमारा जीवन चुनौतियों से रहित नहीं है, लेकिन हमें बहुत खुशी है कि हम इन चुनौतियों का सामना एक साथ कर सकते हैं।” इस वायरल पोस्ट को देखने वाले एक यूजर ने लिखा, ‘प्यार जीतता है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा। आप दोनों को बधाई।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अद्भुत, भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हो।’.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “मिले दुनिया के सबसे छोटे कपल से! जिन्होंने दर्ज कराया गिनीज बुक रिकॉर्ड में अपना नाम”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News