Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मेरठ हत्याकांड: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की सौरभ राजपूत की हत्या

By
On:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेम प्रसंग के चलते सौरभ राजपूत की हत्या कर कर दी गई थी. सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने की. इस हत्याकांड की मेरठ ही नहीं देशभर में चर्चा हुई. अब पुलिस इस हत्याकांड के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. पुलिस की चार्जशीट में हत्या से जुड़े मजबूत सबूतों की लिस्ट है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ये चार्जशीट 1400 पन्नों की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में 16 मजबूत गवाह भी शामिल किए गए हैं. पुलिस को चार्टशीट तैयार करने में लगभग 54 दिन का समय लगा. पुलिस मंगलवार यानी कल कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.

चार्जशीट में हत्याकांड का है हर पहलू
अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हत्याकांड के हर पहलू का ध्यान रखा गया है और एक मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट बना ली गई है. सोमवार को छुट्टी है. इस वजह से पुलिस मंगलवार को कोर्ट में इस चार्जशीट को दाखिल करेगी. चार्जशीट इस बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.

गौरतलब है कि सौरभ लंदन से लौटा था. उसको तीन मार्च की रात ब्रहापुरी के इंदिरापुरम में खाने में नशे की दवा दी गई, ताकि वो बेहोस हो जाए. इसके बाद बेहोसी की हालत में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले ने लोगों को तब और चौंकाया जब पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं, बल्कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. आरोपियों ने सौरभ के सीने में चाकू मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसके बाद दोनों ने सौरभ के शरीर के चार टुकड़े किए. फिर उसको प्लास्टिक के एक बड़े नीले ड्रम में भरा और ऊपर से ड्रम में सीमेंट और रेत का घोल डाल दिया. पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया. ड्रम भी बरामद किया, जिसमें सौरभ के शव टुकड़ों में रखा था. इसके बाद 19 मार्च को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News