Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Medical College : मेडिकल कालेज को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन 

By
On:

पीपीपी मोड की जगह सरकारी कालेज की मांग 

Medical Collegeबैतूल – 2023 के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन पहले मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में मेडिकल कालेज की सैद्धांतिक स्वीकृति की घोषणा की थी लेकिन उस घोषणा में इस मेडिकल कालेज के संबंध में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि यह कालेज पीपीपी मोड पर खोला जाएगा। लेकिन अब पीपीपी मोड पर कालेज खोले जाने की बात हो रही है और इसी को लेकर आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। 

भरी बरसात में छाते लगाकर पहुंचे कांग्रेसी | Medical College

बैतूल में मेडिकल कालेज की घोषणा और कालेज खुलने को लेकर शुरू से ही विवादों की स्थिति निर्मित होते रही है। पहले तो विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे भाजपा का सस्ती लोकप्रियता लूटना बताया था लेकिन जब मेडिकल कालेज खोलने की प्रक्रिया में तेजी आई तो अब कांग्रेस ने अब सरकारी और पीपीपी मोड को लेकर अपना विरोध शुरू किया है। आज भरी बरसात में छाते लगाकर कांग्रेसियों ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्यालय के मुख्यद्वार पर खड़े होकर खूब नारेबाजी की। 

कांग्रेसियों की यह है मुख्य मांग | Medical College

कांग्रेसियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की मुख्य मांगों में 

1. मेडिकल कालेज में जिला अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्ट्रेक्चर और स्टाफ का भरपूर दोहन होगा, लेकिन इससे जिला अस्पताल में क्या सुविधाएं अपग्रेड होगी और जो स्टाफ तथा डाक्टर्स है, उनको इससे क्या लाभ मिलेगा?  

2.जिला अस्पताल का मेडिकल कालेज में उपयोग होने पर बैतूल जिले की आम जनता को ओपीडी सहित लैब आदि में क्या सुविधाएं निशुल्क मिलेगी और किन सुविधाओं के लिए पैसा देना पड़ेगा और कितना देना पड़ेगा। इसको लेकर कोई भी स्पष्टता नहीं है।

 3. जिला अस्पताल में 500 बैड में से करीब 125 बैड मेडिकल कालेज के संचालक द्वारा संचालित किए जाएंगे जिसका पैसा वसूल किया जाएगा। ऐसे में किस बीमारी के लिए कितना पैसा लिया जाएगा। यह भी स्पष्ट नहीं है जब वे संचालक हमारे जिला अस्पताल सहित तमाम सुविधाओं का मुफ्त में उपयोग करेगा तो ऐसी स्थिति में सभी 500 बैड पर नि:शुल्क इलाज होना चाहिए।

4. मेडिकल कालेज संचालक जो इंवेस्टमेंट करेगा उससे बैतूल जिले के बेरोजगारों को क्या फायदा मिलेगा और क्या नहीं, यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए। इसके अलावा सीएसआर के तहत बैतूल जिले में वह क्या खर्च करेगा, क्या नहीं, यह भी स्पष्ट होना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान यह थे मौजूद | Medical College

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख कांग्रेस नेताओं में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, आमला नगर पािलका अध्यक्ष नितिन गाडरे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल तातेड़, संभगाीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया, पूर्व पार्षद लल्ली वर्मा, लोकसभा के प्रत्याशी रामू टेकाम, जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, राजेश गावंडे, मोनू वाघ, सुनील जेधे, समीर खान, बब्बा राठौर, मिथलेश राजपूत, मंगू सोनी, प्रेरणा शर्मा, तरूण कालभोर सरपंच, पार्षद राजकुमार दीवान, मनोज मालवे आमला, डॉ. रमेश काकोडिय़ा, डॉ. नितिन देशमुख, प्रतीक देशमुख, सुशांत राजपूत, वसीम खान, राहुल उइके जनपद अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News