Medical College – प्रशासन की मदद से 6 बच्चे बनेंगे डॉक्टर

By
On:
Follow Us

1 का एमबीबीएस और 5 का बीडीएस में हुआ प्रवेश

Medical Collegeबैतूल जिले की प्रतिभा को मंच देने के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में प्रारंभ की गई नि:शुल्क नीट की कोचिंग के प्रयास अब फलीभूत होने लगे हैं। इस कोचिंग में अध्ययनरत रहे जिले के 6 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का मेडिकल कालेज में दाखिला हो गया है। इनमें से 1 बच्चा जहां एमबीबीएस करेगा वहीं 5 बच्चे बीडीएस की पढ़ाई करेंगे। कलेक्टर श्री बैंस के द्वारा दिलवाई गई नि:शुल्क कोचिंग का ही परिणाम है कि इन बच्चों का भविष्य संवर जाएगा।

कलेक्टर के रंग लाए प्रयास | Medical College

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाह ने बताया कि सरकारी स्कूलों के चयनित बच्चों को नीट की तैयारी करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग दिलाने की योजना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई थी। इस नि:शुल्क कोचिंग के परिणाम बेहतर आए थे और लगभग 40 बच्चों ने नीट क्वालीफाइ किया था।

श्री बैंस ने इस बच्चों को मेडिकल कालेज की काउंसलिंग में मदद करने और जिनके नंबर कम थे उन्हें पुन: प्रयास करने प्रोत्साहित किया था। इन बच्चों में 6 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें मेडिकल कालेज और डेंटल कालेज में दाखिला मिल गया है।

काउंसलिंग में हुआ चयन | Medical College

डॉ. कुशवाह ने बताया कि गरीब परिवार की बेटी सोनाली राजपूत निवासी भडूस जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भडूस की छात्रा थी उसे शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कालेज जबलपुर में एमबीबीएस के लिए दाखिल मिला है।

इसके साथ ही डेंटल कालेज में जिन्हें दाखिल मिला है उनमें शीतल मालेवार शाउमावि जामठी को मानसरोवर डेंटल कालेज भोपाल, नंदिता साहू शाउमावि बैतूल गंज को भाभा कालेज ऑफ डेंटल साइंस भोपाल, प्रवीणा सोनारे उत्कृष्ट स्कूल प्रभात पट्टन को महाराणा प्रताप डेंटल कालेज ग्वालियर, करीना वरवड़े शाउमावि बरई को कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एण्ड हास्पीटल राऊ इंदौर एवं महीमा सोलंकी शाउमावि रायआमला को इंडेक्ट इंस्ट्ीयूट ऑफ डेंटल मेडिकल कालेज इंदौर में दाखिल हुआ है।

इन बच्चों का मेडिकल कालेज में दाखिल होने पर विद्यार्थियों सहित उनके परिजनों ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment