Medical Camp : समाजसेवा में हमेशा तत्पर रहता है अग्रवाल समाज: राधाकृष्ण गर्ग

अग्रवाल समाज के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में दो सैकड़ा से अधिक का हुआ परीक्षण

बैतूल – पीडि़त मानवता की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है। इस कार्य में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रसर रहता है। समाजसेवा में अग्रवाल समाज ही तत्परता ही उसे अलग पहचान दिलाती है। बैतूल में अग्रवाल समाज विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा के माध्यम से लोगों की सेवा वर्षों से करता आ रहा है।

आज अग्रवाल समाज ने नागपुर के कामठी स्थित प्रसिद्ध आशा हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जो एक सराहनीय पहल है। लोगों को इलाज कराने के लिए नागपुर ना जाने पड़े इसके लिए अग्रवाल समाज ने इस शिविर का आयोजन किया है। उक्त आशय के विचार अग्रवाल समाज के संरक्षण और प्रेरणास्त्रोत एवं पूर्व विधायक राधाकृष्ण गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने समाज के सदस्यों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।

हमेशा मिलता रहा हॉस्पिटल का सहयोग

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो सालों में कोविड के कारण शिविर का आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन आशा हॉस्पिटल के डॉ. राजेंद्र अग्रवाल हमेशा संपर्क में रहे और कोविड को लेकर उन्होंने हमेशा सलाह भी दी। बैतूल अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात है कि आशा हॉस्पिटल और उनके डॉक्टरों की टीम तत्पर रहती है और आगे भी उनका इसी तरह से सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बीमारियों से परेशान लोगों को स्थानीय स्तर पर इतनी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने की यह पहल बहुत अच्छी है और अग्रवाल समाज इस तरह के कार्य करता रहेगा।

समाजसेवियों-अतिथियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एवं अतिथियों का भी शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कैंसर के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सक्रिय समाजसेवी हेमंतचंद बबलू दुबे का सम्मान किया गया। गौरतलब है कि श्री दुबे ने 75 दिन, 75 कदम अभियान चलाया है, इसको लेकर भी उनकी सराहना की गई। कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा नागपुर से आए चिकित्सकों और स्थानीय चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया।

शिविर में हुए दो सौ से अधिक पंजीयन

आज केशर बाग में अग्रवाल समाज बैतूल एवं आशा हास्पिटल कामठी के संयुक्त तत्वावधान में बड़े आपरेशन एवं स्वास्थ्य नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दोपहर तक दो सौ से अधिक पंजीयन हो चुके थे। इस शिविर में आशा हास्पिटल के एमडी डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज दाढ़े, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इंशात घुसे, जनरल सर्जन डॉ. सौरभ अग्रवाल, पेट विकार विशेषज्ञ डॉ. निखिल खोरबरागड़े, मेडिकल अधीक्षक डॉ. संजय गड़े मौजूद थे। इसके अलावा बैतूल के अग्रवाल समाज से चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने भी शिविर में सेवाएं दी। इस शिविर में हृदय रोग, कैंसर रोग एवं उपचार, पेट से संबंधित रोग, कुल्हा एवं घुटनों की तकलीफ, स्पाइन की तकलीफ, लीवर सिसोसिस, पेट में पानी भरना एवं स्टोन आदि बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर में दोपहर तक 2 सौ से अधिक पंजीयन हो चुके थे।

यह थे मौजूद

मेडिकल कैम्प के शुभारंभ अवसर पर शिक्षाविद् पं. कांतु दीक्षित, अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजु अभय गर्ग, अग्रवाल समाज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, अनुज अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नवनीत गर्ग, जगदीश अग्रवाल, अनिल राठौर, हरिओम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, संजय अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजकुमार गोयल, जयप्रकाश गर्ग, महेश गोयल, दीपक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश गर्ग, गिरीश गर्ग, डॉ. कृष्ण गोपाल अग्रवाल घोड़ाडोंगरी, कमल नयन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजय चौधरी, निलेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, अतीत अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, देवकीनंदन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अंशुल गर्ग, मनीष गर्ग, अंकित गोयल, कुशल गुप्ता, अमित गर्ग, रत्नेश अग्रवाल, सागर अग्रवाल, निकुंज गर्ग, नीरज बसंल, चरक मित्तल, धु्रव प्रकाश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, टिल्लू अग्रवाल के अलावा महिला मंडल की ओर से श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती आभा गर्ग, श्रीमती प्रेमा अग्रवाल, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्रीमती रक्षा अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के एवं अग्रवाल महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment