Search E-Paper WhatsApp

MDMA Siezed : पुलिस ने पकड़ा 5 करोड़ का नशीला पदार्थ मेथाडान

By
On:

असम से जा रहा था मंदसौर, दो आरोपी गिरफ्तार

बैतूल(सांध्य दैनिक खबरवाणी)। पुलिस को नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। बैतूल पुलिस ने असम से मंदसौर जा रहा नशीला पदार्थ मेथाडान पकड़ा है। इसकी कीमत राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

मामले को लेकर बैतूलबाजार टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में नशीला पदार्थ मेथाडान की तस्करी कर लाया जा रहा है। इस ट्रक का पुलिस ने मुलताई से पीछा किया और मिलानपुर टोल प्लाजा पर ट्रक क्रमांक डीएल 1जीबी 7203 को खड़ा करवा लिया गया। इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैतूलबाजार पुलिस, कोतवाली पुलिस ने ट्रक को पकड़ा और उसकी तलाशी तो ट्रक के केबीन में एक बाल्टी में मेथाडान था जिसका वजन लगभग 5 किलो निकला। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपी मोहम्मद और शहनवाज निवासी मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस 8/22 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

दिलावर ने बुलवाया था मेथाडान

ट्रक मालिक मो. आशिफ और ड्राइवर शहनवाज दोनों से पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि मंदसौर के कोई दिलावर ने असम के तेजपुर से मेथाडान लाने के लिए 2 लाख रु. देकर भेजा था। दोनों खाली ट्रक लेकर तेजपुर गए और वहां बताए गए व्यक्ति ने उन्हें बाल्टी में रखकर यह नशीला पदार्थ दिया जिसको लेकर वे मंदसौर जा रहे थे। बीच में पुलिस ने उनको पकड़ लिया।

खंडवा और राजस्थान पुलिस भी रखे थी नजर

शुक्रवार की शाम को पकड़े गए मेथाडान को लेकर सूत्रों ने बताया कि इस ट्रक पर खंडवा एटीएस और राजस्थान पुलिस की भी नजर थी। इनके द्वारा भी इस ट्रक का पीछा किया जा रहा था। मध्यप्रदेश की सीमा में आते ही बैतूल पुलिस ने इस ट्रक का पीछा किया और मिलानपुर टोल प्लाजा पर ट्रक को रोककर चैकिंग की गई। केबिन में बाल्टी में मेथाडान मिला। देखने में यह अफीम जैसा दिखता है। बैतूलबाजार पुलिस का कहना है कि इस कार्यवाही की रिपोर्ट सेंट्रल नारकोटिक्स को भी भेजी जा रही है।

इससे बनाया जाता है ब्राऊन शुगर

ड्रग्स के रूप में ब्राऊन शुगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत महंगा बिकता है। जानकार बताते हैं कि इसे मेथेनाल भी कहते हैं। इस रासायनिक पदार्थ से अफीम को फाड़ा जाता है और उसके बाद कू्रड बनता है। कू्रड से ब्राऊन शुगर बनती है। हालांकि बैतूलबाजार पुलिस इसे मेथाडान बता रही है। जानकार यह भी बताते हैं कि यह नशीला पदार्थ ब्राऊन शुगर बनाने के लिए इसकी मिलावट अफीम में भी होती है। अफीम भी बहुत महंगी बिकती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News