Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मायावती ने पूछा, कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री पर एक्शन कब लेगी भाजपा?  

By
On:

लखनऊ। पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई करने वाली भारतीय सेना की मुस्लिम महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में है। वहीं कर्नल सोफिया को लेकर मोहन सरकार में मंत्री विजय शाह की कथित अभद्र टिप्पणी पर सियासत चरम पर है। इस मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने भाजपा को कठघरे में खड़ा कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मायावती ने कहा कि देश को मंत्री शाह के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई का इंतजार है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भले ही एफआईआर दर्ज हुई हो, लेकिन भाजपा नेतृत्व अभी तक इस मामले में खामोश है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते साम्प्रदायिक और जातिवादी द्वेष, नफरत और हिंसा को रोकने के लिए राज्य सरकारों को बिना भेदभाव सख्त कार्रवाई करना चाहिए। अगर सरकारें अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभाएंगी, तब व्यवस्था बिगड़ेगी। 
मायावती ने कहा कि इसतरह के संवेदनशील मामलों में सरकारों को अदालत के निर्देश का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया जैसी वीर महिला अधिकारी के सम्मान की रक्षा हर भारतीय का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति को हो। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें, बीजेपी मंत्री शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है। सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों ले लिया है।
मायावती ने पोस्ट कर लिखा कि आपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद दर्ज एफआईआर उचित, किन्तु भाजपा की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News