Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर ऐसी होगी व्‍यवस्‍था, सीएम योगी ने किया ऐलान

By
Last updated:

प्रयागराज महाकुंभ मेला में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्‍या पर यहां तो सबसे अधिक श्रद्धालु होंगे. इसको देखते हुए रूट डायवर्जन, बाहरी गाड़ियों का प्रवेश बंद करा दिया है. महाकुंभ में ट्रैफिक प्लान में लगातार बदलाव किया जा रहा है. मेला प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि शनिवार और रविवार उसी में गणतंत्र दिवस के कारण यहां अपार भीड़ होगी. इस तरह की को‍शिश है कि श्रद्धालु जिस घाट पर वो पहुंच रहे हैं, वहीं स्नान करें और फिर वहीं से वापस लौट जाएं. घाटों पर भीड़ न जमा हो, इसके लिए इवैक्युएशन गैंग तैयार की जाएगी. घाटों से भीड़ की सुरक्षित निकासी प्राथमिकता होगी.

महाकुंभ में मौनी अमावस्या अमृत स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं के सुचारू यातायात और सुरक्षित मूवमेंट के लिए मेला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन ने सेक्टर लेवल पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. संगम नोज या अन्य जोन पर 27-29 जनवरी को मूवमेंट कम से कम रखा जाए. लोगों की सुविधा के लिए 12 किमी लंबे घाट का निर्माण किया गया है. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस सेक्टर या जोन में श्रद्धालु आ रहे हैं, उसी सेक्टर या जोन से उन्हें वापस भेजा जाए. किसी भी सूरत में उन्हें संगम नोज या किसी अन्य जोन में न जाने दिया जाए. सभी एडीएम, एडिशनल एसपी, सीओ, एसडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाओं को ठीक रखें.

इसको देखते हुए नई व्‍यवस्‍था लागू कर दी है.

1- शहर क्षेत्र से नैनी की ओर जाने वाले वाहन मेडिकल चौराहा,बैरहना,बांगड़ धर्मशाला चौराहा होते हुए नए यमुना पुल से जाएंगे.

2- शहर क्षेत्र से झूंसी की ओर जाने वाले वाहन अपरान्ह 14:00 बजे के बाद बालसन चौराहा,हासिमपुर पुल,बक्शी बांध, नागवासुकी से ओल्ड जी टी पांटून पुल से झूंसी में प्रवेश कर सकेंगे.

3- शहर से नैनी जाने वाले वाहन पुराने यमुना पुल से जाएंगे.

कानपुर-प्रयागराज मार्ग
कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कर सकेंगे.

कौशाम्बी-प्रयागराज मार्ग
कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश होने वाहन नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे.

प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रयागराज मार्ग
प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले बेली कछार व बेला कछार दो तक वाहनों को पार्क कराया जाएगा. यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे.

जौनपुर-प्रयागराज मार्ग
अगर आप जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा. चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क करना होगा.

वाराणसी-प्रयागराज मार्ग
वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क करना होगा.

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग
मिर्जापुर मार्ग से आ रहे हैं तो देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी. वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News