Realme कंपनी ने अपना एक और बेहद सस्ता फोन लॉन्च किया है। जिसे रियल मी सी30एस नाम दिया गया है। और यह फोन देखने में काफी अनोखा लगता है। इस फोन को बेहद किफायती अमाउंट में लॉन्च किया गया है। जिसे हर कोई बिना सोचे समझे खरीद सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे रीलेम C30s में अपडेट किया गया है। और इस मॉडल में भी कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं।
मात्र 6999 रूपये में आ रहा है realme का 5000 mah बेट्री वाला फ़ोन।
कम कीमत वाला मोबाइल
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/09/realme-c30s-certificazione-eec-nbtc-leak-2-1-1024x576.webp)
कम कीमत वाला मोबाइल
इस फोन की कीमत भारत में ₹7500 रखी गई है। वही फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 4 जीबी रैम है। हाल ही में कंपनी ने रियल मी का फोन लॉन्च किया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और सेफ्टी के लिए काफी सुविधाएं दी गई हैं. इस फोन में बहुत बड़ी स्क्रीन है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/09/Realme-C30s-Image-5-576x1024.jpeg)
साथ ही यूनिसोक प्रोसेसर भी दिया गया है। जो 4जी मेगापिक्सल का काम करता है। रियल मी के फोन में इस फोन की कीमत 2GB रैम 32GB रैम स्टोरेज के साथ ₹7500 रखी गई है। इसके दूसरे मॉडल में 4GB रैम और 64GB इंटरनल जीबी रैम के साथ इसकी कीमत ₹8499 रखी गई है। स्मार्टफोन की बिक्री 23 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। और यह फोन Amazon और Flipkart.0 पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा साथ ही रियल मी के शोरूम पर भी उपलब्ध होगा।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/09/realme-c30s-review-94366101.webp)
इस फोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। वहीं, इसमें टच स्क्रीन 120hz और 400 टेक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही इस फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और इसकी इंटरनल मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रियल मी के फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 10W को सपोर्ट करती है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/09/Realme-C30s-First-Sale-in-India-Today-Price-Specifications-Launch.webp)