Optical Illusion: 20 सेकंड में इस तस्वीर में दिए गए सवाल को हल करने वाला ही होगा असली जीनियस,
Optical Illusion: 20 सेकंड में इस तस्वीर में दिए गए सवाल को हल करने वाला ही होगा असली जीनियस, सोशल मीडिया पर कुछ बार ऐसे गणितीय सवाल शेयर किए जाते हैं जो लोगों को परेशान कर देते हैं। लोग उन्हें हल करने के लिए कई प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक सवाल फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो लोगों को उलझा रखा है।

ऊपर दिए गए तस्वीर में गणित का एक सवाल छिपा है. तस्वीर में 7 अंक को भाग और गुणा करना है. सवाल कुछ ऐसा है, 7 ÷ 7 ÷ 7 × 7=?. इस सवाल में 7 को पहले 7 के साथ भाग देना है और फिर 7 से गुणा करना है. सोशल मीडिया पर कुछ गणित के जानकारों ने इसका जवाब भी दिया. कुछ इसमें फेल हुए तो कुछ पास भी हुए.
ये रहा सवाल का जबाब
ये भी पढ़े – Body Detox Simple Tips: शरीर को डिटॉक्स करने के लिए सुबह उठकर जरूर करे ये दो काम,
इस सवाल को लोग अपने-अपने हिसाब से सॉल्व कर रहे हैं. एक यूजर ने इसका जवाब देते हुए उत्तर 49 बताया. तो किसी का जवाब शून्य था. वहीं एक यूजर ने इस इक्वेशन को सॉल्व करते हुए लिखा, 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1. इसके बाद कई अन्य यूजर्स ने इक्वेशन का जवाब 1 बताया. जैसा कि ज्यादातर यूजर्स ने बताया इसका सही जवाब 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1 है.
2 thoughts on “Optical Illusion: 20 सेकंड में इस तस्वीर में दिए गए सवाल को हल करने वाला ही होगा असली जीनियस,”
Comments are closed.