Math Puzzle Optical Illusions – इस गणित को हल करने में 99% लोग हुए फ़ैल, जबाब देने वाला होगा गणित का राजा,
ये भी पढ़े – Optical Illusions – इस तस्वीर में छुपे है दो चेहरे, 7 सेकंड ढूंढ लिया तो आप हो असली बादशाह,
Math Puzzle Optical Illusions – इस गणित को हल करने में 99% लोग हुए फ़ैल, जबाब देने वाला होगा गणित का राजा, सोशल मीडिया पर कई बार मैथ्स के ऐसे-ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जो यूजर्स का दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूमा देते हैं. इंटरनेट पर यूजर्स इन सवालों को सॉल्व करने में अपना सिर खपाते रहते हैं. ऐसी ही एक पहेली फिर से सोशल मीडिया पर शेयर हुई है, जिसमें अंकों का जाल आपको को भी उलझा कर रख देगा. अंक गणित के होनहार छात्र रहे हैं तो एक बार आप भी इस पहेली को सुलझाने की कोशिश करिए. अपने गणित ज्ञान को आजमाइए और इस सवाल को हल करके दिखाइए.
ये रहा सवाल का जबाब
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस सवाल को लोग अपने-अपने हिसाब से सॉल्व कर रहे हैं. एक यूजर ने इसका जवाब (math pattern puzzles) देते हुए उत्तर 49 बताया. तो किसी का जवाब शून्य था. वहीं एक यूजर ने इस इक्वेशन को सॉल्व करते हुए लिखा, 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1. इसके बाद कई अन्य यूजर्स ने इक्वेशन का जवाब 1 बताया. जैसा कि ज्यादातर यूजर्स ने बताया इसका सही जवाब 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1 है.
3 thoughts on “Math Puzzle Optical Illusions – इस गणित को हल करने में 99% लोग हुए फ़ैल, जबाब देने वाला होगा गणित का राजा,”
Comments are closed.