Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कोल्ड स्टोर में भीषण आग 80 घंटे बाद भी बुझी नहीं, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

By
On:

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सासनी स्थित श्रीहरि कोल्ड स्टोरेज में आग लगने के बाद लगभग 80 घंटे से अधिक का समय बीत गया है. इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आई है. कोल्ड स्टोर में आग की भयावहता को देखते हुए 10 जिलों की अग्निशमन टीमों के साथ सीआईएसएफ भी मौके पर मौजूद है. कोल्ड स्टोरेज के दो चैंबर आग की चपेट में हैं जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए नोएडा से विशेष उपकरण भी मंगाए गए हैं.

दमकल विभाग की टीमें कोल्ड स्टोरेज की छत काटकर पानी डालने का प्रयास कर रही है. साथ ही दीवारें तोड़कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. कोल्ड स्टोरेज में रखा किसानों का आलू दूसरे कोल्ड स्टोरेज में शिफ्ट किया जा रहा है. ताकि किसानों का आलू सुरक्षित रह सके. चैंबरों में रखे किराने का सामान और मिर्च जलकर राख हो गई है. मिर्च की जलन के कारण आसपास खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है. अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोल्ड स्टोरेज की पूरी बिल्डिंग को गिराना पड़ सकता है.

डीएम ने लिया स्थिति का जायजा

डीएम राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. दमकल और अन्य अधिकारियों से कोल्ड स्टोर में लगी आग को बुझाने हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी की. इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त मशीनों एवं कर्मचारियों को लगाया गया है.

आग पर काबू पाने में जुटी दमकल की टीमें

जिलाधिकारी ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. आग में अब तक करोड़ों रुपए का सामान जलकर नष्टहोचुकाहै. अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की टीमें आग पर काबू पाने के लिए लगातार कड़ी मशक्कत कर रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News