Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Masala Pasta Recipe: रेस्टोरेंट जैसा मसाला पास्ता अब बनाये घर में,  तो फॉलो करें ये टिप्स,

By
Last updated:

Masala Pasta Recipe In Hindi: आप इसे या तो नाश्ते के रूप में आनंद ले सकते हैं या रात के खाने में भी परोस सकते हैं। (Masala Pasta Recipe) आइए जानते हैं मसाला पास्ता बनाने की विधि।

यह भी पढ़े – Budget CNG Cars Under 3 Lakh: मात्र 3 लाख रुपए में अपने सपनो की गाड़ी लाये घर, ऐसे खरीदें CNG कार,

Masala Pasta Recipe In Hindi

विधि :

  • एक पैन में 3 कप पानी और 1 टेबल स्पून नमक डालें। पास्ता डालें और 12-15 मिनट तक पकने दें। जब आपका पास्ता पक जाए तो इसे ठंड़े पानी में डालकर धो लें।
  • अब लहसुन की कलियों को बारीक काट लें। साथ ही प्याज और शिमला मिर्च को भी काट लें। आप या तो टमाटर काट सकते हैं या उनका उपयोग करके प्यूरी बना सकते हैं।
  • एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें। अब कटा हुआ लहसुन और प्याज डालें। कुछ मिनटों के लिए भूनें। कटे हुए टमाटर डालें और साथ में थोड़ा नमक भी डालें, अच्छे से मिलाएं और 5 मिनट तक पकने दें।
  • अब हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और गरम मसाला डालें। मसाले को अच्छे से मिला लीजिए और मसाले को 2-4 मिनट और पकने दीजिए।
  • मसाले में उबाला हुआ पास्ता डाल कर अच्छे से कोट कर लीजिए। आखिर में टोमैटो केचप डालें और 2 मिनट तक पकाएं। अब आंच बंद कर दें।
  • पकने के बाद आपका पास्ता परोसने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े – Avon E Plus Scooter: मात्र 31880 रुपए में आती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर चलेगा 60 KM

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News