34kmpl माइलेज और ढेर सारे फीचर्स के साथ पेश है Maruti की 4 लाख वाली लक्ज़री कार, इन दिनों मार्केट में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर सभी लोग अच्छे माइलेज वाली गाड़ियाँ लेना पसंद कर रहे है वो फिर कार हो या बाइक। ऐसे में Maruti की यह कार सबसे बेस्ट है जो पेट्रोल में 24.90km/l माइलेज देती है। इस कार का नाम है Maruti Suzuki Alto K10, आइये जानते है क्या है इसमें ऐसा खास….
ये भी पढ़े- Punch के धागे खोल देगी 6 लाख वाली की ये लक्ज़री SUV, Creta जैसे लुक के साथ 40+ सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Alto K10 में मिलता है पावरफुल इंजन
Maruti Suzuki Alto K10 के इंजन की बात करे तो उसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल-CNG इंजन दिया गया है जो कि 56bhp की अधिकतम पावर और 82nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है कि यह कार पेट्रोल में 24.90km/l और CNG में 34.46 kg/km तक माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Suzuki Alto K10 यहाँ देखे टॉप क्लास फीचर्स
Maruti Suzuki Alto K10 के लक्ज़री फीचर्स की बात करे तो इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट, सेंट्रल डोर लॉकिंग, EBD के साथ ABS, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट पावर विंडो जैसे कइयों फीचर्स दिए गए है।
34kmpl माइलेज और ढेर सारे फीचर्स के साथ पेश है Maruti की 4 लाख वाली लक्ज़री कार
ये भी पढ़े- Exter की अकड़ निकाल रही Tata की ये लक्जरियस कार, टॉप क्लास फीचर्स और लुक ऐसा कि दिल छू लेगा
Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत
Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 3.99 लाख रूपये से शुरू होकर 5.96 लाख (ex-showroom) तक जाती है। इसके CNG मॉडल की कीमत इस नार्मल मॉडल से थोड़ी ज्यादा है जो 5.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।
4 thoughts on “34kmpl माइलेज और ढेर सारे फीचर्स के साथ पेश है Maruti की 4 लाख वाली लक्ज़री कार”
Comments are closed.