Maruti Wagon R Ertiga CNG – भारतीय कार बाजार में ऐसे तो कई गाड़ियां मौजूद है, और भारत में रहने वाले लोग हर तरह की कार लेना पसंद करते हैं एडवेंचर्स भी और लक्सरी भी लेकिन अगर हम बात करें एक आम आदमी की तो वो अपने परिवार के लिए ऐसी गाडी लेना पसंद करेगा जो उसके बजट में हो। सबसे पहले वो गाड़ी के माइलेज को ध्यान में रखेगा। इस समय माइलेज के मामले में मारुती की दो गाड़ियां ऐसी हैं जो बाजार में मौजूद हर CNG गाड़ी को पीछे छोड़ 34km के माइलेज के साथ सबकी पहली पसंद बनी हुईं है।
वैसे तो सीएनजी कारों का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इनमें पेट्रोल के मुकाबले अच्छा माइलेज मिल जाता है और जरूरत पड़ने पर कार को पेट्रोल पर चलाया जा सकता है. मारुति की वैगन आर सीएनजी (WagonR CNG) और अर्टिगा सीएनजी (Ertiga CNG) कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है. यही नहीं, बड़ी बात ये है कि इन कारों के सीएनजी वेरिएंट की बिक्री पेट्रोल वेरिएंट से भी ज्यादा रही है.
कीमत भी है किफायती | Maruti Wagon R Ertiga CNG
मारुति वैगन आर और अर्टिगा की बात की जाए तो ये मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट की कारों में काफी कम है. वैगन आर का सीएनजी वेरिएंट 6.43 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि अर्टिगा करीब 10 लाख रुपये की है. दोनों ही कारें फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त हैं और अपने कंफर्ट के चलते लोगों की पहली पसंद बनी है |
वहीं माइलेज की बात की जाए तो वैगन आर का एक किलो सीएनजी पर 34 किमी. तक का माइलेज मिलता है. वहीं अर्टिगा का माइलेज करीब 30 किमी. का आता है.
CNG मॉडल्स का दबदबा | Maruti Wagon R Ertiga CNG
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों की बिक्री में 24 फीसदी हिस्सा सीएनजी मॉडल्स का है. इनमें भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अर्टिगा और वैगनआर हैं. अर्टिगा की सीएनजी कारों में हिस्सेदारी 57 प्रतिशत है और वैगनआर की 41 प्रतिशत.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!