Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti Victoris Launch: 28.65 kmpl माइलेज वाली लग्जरी SUV, कीमत ₹10.50 लाख से शुरू

By
On:

Maruti Victoris Launch: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी SUV Maruti Victoris लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 3 सितंबर को पेश किया था, लेकिन कीमत का खुलासा अब किया गया है। Victoris को कुल 6 वेरिएंट्स और 10 आकर्षक कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। खास बात यह है कि इसे भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी।

दमदार लुक और स्पोर्टी डिजाइन

Maruti Victoris का डिजाइन काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। इसमें 17-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, आकर्षक LED DRLs और मस्कुलर फ्रंट ग्रिल दी गई है। यह SUV न केवल सड़कों पर प्रीमियम अपील देती है, बल्कि दमदार रोड प्रेज़ेंस भी बनाती है।

प्रीमियम कार जैसा इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो Victoris का केबिन किसी प्रीमियम कार से कम नहीं है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक सिस्टम और लेवल-2 ADAS फीचर मिलता है, जिसमें 10 से ज्यादा इंटेलिजेंट ड्राइवर असिस्ट टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके अलावा SUV में स्मार्ट पावर्ड टेलगेट विद जेस्चर कंट्रोल भी दिया गया है।

माइलेज में नंबर वन

Maruti Victoris अपनी क्लास की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV है। कंपनी के अनुसार, यह 28.65 kmpl तक का माइलेज देती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

बूट स्पेस और CNG वेरिएंट

Victoris का बूट स्पेस 373 लीटर है। खास बात यह है कि इसके CNG वेरिएंट में भी बूट स्पेस पर असर नहीं पड़ता। कंपनी ने इसमें अंडरबॉडी CNG फ्यूल टैंक डिज़ाइन दिया है, जिससे सामान रखने की पर्याप्त जगह मिलती है।

यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

कीमत और मुकाबला

Maruti Victoris की शुरुआती कीमत ₹10.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग ₹18 लाख तक जा सकती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Honda Elevate, Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Tata Harrier और Skoda Kushaq जैसी SUVs से होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News