Maruti Upcoming Cars – इस फेस्टिवल मारुती लॉन्च करेगा ये 3 सबसे धाकड़ SUVs,
Maruti Upcoming Cars – भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप मारुति की नई कार खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे मारुति आने वाले कुछ समय में कई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है। 2024 की शुरुआत में ही नई जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान देखने को मिल सकती है। दोनों के नए मॉडल नए डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आएंगे। इसके अलावा मारुति इलेक्ट्रिक वाहनों में भी अपने गाड़ियों को लॉन्च करेगी। आपको बता दे 2025 में वाहन निर्माता कंपनी exv कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी।
ये भी पढ़े – LPG Cylinder Price – त्योहारों में मिली लोगो को राहत, सस्ता हुआ गैस सिलिंडर,
NEW-GEN MARUTI SWIFT/DZIRE
नेक्स्ट जनरेशन के मारुति सुजुकी स्विफ्ट और DZIRE के डिजाइन फीचर्स और माइलेज के मामले में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे दोनों मॉडलों में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकते हैं जो टोयोटा की स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस भी हो सकते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाहन निर्माता कंपनी इन दोनों गाड़ियों को 2024 में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़े – Flipkart का हैवी डिस्काउंट ऑफर, प्रीमियम फीचर्स से लैस ख़रीदे यह धाकड़ स्मार्ट टीवी,
MARUTI EVX ELECTRIC SUV
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है तो ऐसे में मारुति सुजुकी evx कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक सुव को देश भर में 2025 में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दे इलेक्ट्रिक सुव का निर्माण इन्नोवेटिव बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर किया जाएगा। इस कार की लंबाई 4300 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1600 मिमी है। इसमें 60kwh का बैटरी पैक मिलता है। जो 500 किलोमीटर की रेंज देता है।
ये भी पढ़े – Benefits of Black Jaggery – जानिए काला गुड़ खाने के 4 बड़े फायदे,
MARUTI 7-SEATER SUV
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहन निर्माता कंपनी नई थ्री रो वाली एसयूवी का निर्माण कर रही है। जिसको फिलहाल Y17 कहा जाता है। ये ग्रैंड विटारा पर बेस्ड एसयूवी पर बेस्ड है। ये माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकती है। इसमें 1.5L K15C पेट्रोल इंजन और टोयोटा का 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा।