40 kmpl के माइलेज के साथ TATA और Mahindra की पतलून ढीली कर देगी Maruti Swift Hybrid, मिलेगी दमदार पावर। Maruti Swift Hybrid का टेस्टिंग मॉडल देखा गया है, जिस पर “हाइब्रिड” बैजिंग भी थी। इसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नई कार जल्द ही बाजार में उतारी जा सकती है।
Maruti Swift Hybrid बनी लोगों की पहली पसंद
मारुति सुजुकी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी 4th जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च की है, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। इसकी स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर्स और शानदार माइलेज इसे सबसे अलग बनाते हैं। यही वजह है कि यह आज भारत की टॉप सेलिंग हैचबैक कार बनी हुई है। इसकी कीमत भी ग्राहकों के बजट में फिट बैठती है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी नई कार
हाल ही में मारुति सुजुकी डिज़ायर 2024 ने GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर बाजार में हलचल मचा दी। हियरटेक प्लेटफॉर्म पर बनी इस कार में अब स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और मजबूत चेसिस दिए गए हैं। इसी बीच, अब उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही स्विफ्ट हाइब्रिड भी लॉन्च कर सकती है।
पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प
ग्लोबल मार्केट में Maruti Swift Hybrid 1.2L पेट्रोल इंजन और 1.2L पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प है। साथ ही, यह FWD और 4WD कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है। Maruti Swift Hybrid
हाईब्रिड तकनीक से बढ़ेगी माइलेज और पावर
हाइब्रिड मॉडल्स में बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिलता है, जो इंजन को सहायता देकर माइलेज और पावर को बढ़ाता है। हाल ही में बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखी गई स्विफ्ट हाइब्रिड बिना किसी कवर के थी। भारत में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट हाइब्रिड में भी ग्लोबल मॉडल जैसी टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है।
3 thoughts on “40 kmpl के माइलेज के साथ TATA और Mahindra की पतलून ढीली कर देगी Maruti Swift Hybrid, मिलेगी दमदार पावर”
Comments are closed.