Maruti Suzuki XL6 – मारुती की इस कार का फर्स्ट लुक देख पागल हुए लोग, जानिए फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki XL6: देश के एमपीवी सेगमेंट में मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की लोकप्रियता काफी अधिक है। लेकिन कंपनी की एक और एमपीवी बाजार में मौजूद है। जिसमें अर्टिगा से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki XL6 की जो कंपनी की एक प्रीमियम सेगमेंट एमपीवी है।

यह भी पढ़े – Citron कम्पनी ने 4 लाख रूपये घटाई अपनी Caro की कीमत इस Offer को उठाओ लाभ ऐसा ऑफर नहीं देती कोई कम्पनी

इस 6-सीटर एमपीवी में कंपनी पॉवरफुल इंजन उपलब्ध कराती है। जो ज्यादा माइलेज ऑफर करने में सक्षम है। इसके फ़ीचर्स काफी एडवांस हैं और इसका लुक बहुत ही आकर्षक है। इस एमपीवी को खरीदने की अगर आप योजना बना रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले सकते हैं।

Maruti Suzuki XL6 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की प्रीमियम एमपीवी मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) में 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6000 rpm पर 101.65 bhp का अधिकतम पावर और 4400 rpm पर 136.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको बेहतर ड्राइव एक्सपीरियंस के लिए 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन मिलता है। हालांकि इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। कंपनी ज्यादा सामान रखने के लिए इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है।

यह भी पढ़े – ISRO Chandrayaan 3 – दुनिया के सारे लोगो की नजरें मून मिशन पर, चंद्रयान-3 की हुई सफल लॉन्चिंग

Maruti Suzuki XL6 की कीमत

इस एमपीवी में कंपनी ने 45 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है की इसमें आपको ARAI द्वारा सर्टिफाइड 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। यानी एक बार टैंक फुल करवा के आप इस एमपीवी को 900 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं। कंपनी ने बेहतर सस्पेंशन के लिए इस कार के फ्रंट में Mac Pherson Strut & Coil Spring और रियर में Torsion Beam & Coil Spring लगाया है। इस एमपीवी की कीमत कंपनी ने 11.56 लाख रुपये से लेकर 14.82 लाख रुपये तक रखी है। अगर आप एक प्रीमियम एमपीवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15 लाख तक है। तो एक बार आप इस एमपीवी को देख सकते हैं।

Leave a Comment