Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti Suzuki: Suzuki ने लांच की देश की सबसे सस्ती कार इस कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

By
On:

Suzuki ने लांच की देश की सबसे सस्ती कार।

Maruti Suzuki Baleno becomes best selling car: मारुति सुजुकी की बलेनो ने त्योहारी सीजन से ठीक पहले बड़ा उलटफेर करते हुए देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि पिछले 4 महीनों से लगातार Maruti Suzuki WagonR देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई थी, जिस पर अब मारुति सुजुकी की बलेनो ने कब्जा कर लिया है। Maruti Nexa Baleno ने पिछले महीने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), और Kia Seltos (किया सेल्टॉस) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ दिया है। बलेनो को पिछले महीने 18000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा।

इस साल जुलाई महीने में Maruti Baleno देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसे 17,960 ग्राहकों ने खरीदा था। लेकिन, पिछले महीने (अगस्त 2022) में इसने बड़ा उलटफेर करते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि पिछले महीने (अगस्त 2022) में इसे 18,418 ग्राहकों ने खरीदा।

यह भी पड़े: MPPSC नौकरी: नौकरी की बड़ी खबर सितम्बर में होगी डायरेक्ट भर्ती जान ले पात्रता।

दूसरे नंबर पर पहुंची Maruti Suzuki WagonR

इस साल जुलाई महीने में Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसे 22,588 ग्राहकों ने खरीदा था। लेकिन, पिछले महीने यह 1 नंबर से फिसल कर दूसरे नंबर पर आ गई। पिछले महीने इसे 18,398 ग्राहकों ने खरीदा।

और Maruti Suzuki WagonR में कांटे की टक्कर रही, जहां दोनों के बीच केवल 20 यूनिट्स का अंतर रहा। यानी WagonR के मुकाबले Baleno को 20 लोगों ने ज्यादा खरीदा।

Maruti Suzuki Baleno: कीमत और माइलेज

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.71 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki WagonR: माइलेज और कीमत

मारुति सुजुकी वैगन की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,44,500 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 7,08,000 रुपये तक जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News