Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MARUTI SUZUKI – मात्र ₹5.5 लाख कीमत की यह कार रही लोगो की पहली पसंद, टाटा से लेकर हुंडई तक की कारों को दे रही कड़ी टक्कर

By
On:

Maruti Suzuki :  मारुति सुजुकी वैगनआर पिछले महीने(अप्रैल)2023 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

Maruti Wagonr पिछले माह अप्रैल में wagonr ने टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon),हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और टाटा पंच (Tata Punch) जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी को पछाड दिया | फरवरी में लगभग 21000 लोगों ने मारुति वैगनआर हैचबैक खरीदी। कुछ महीनों से बलेनो और स्विफ्ट जैसी कारों का दबदबा था, लेकिन वैगनआर ने अपना रुतबा फिर से दिखा दिया और देशवासियों की पहली पसन्द बन गई। चलिए, आपको पिछले महीने की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारों के बारे में बताते

आइये जाने पिछले माह कितने लोगों ने मारुति वैगनआर खरीदी: अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर बींस को हज़ार ग्राहकों ने खरीदा। जबकि अप्रैल 2022 में इसकी केवल 17,766 यूनिट ही बिकी थी। पिछले साल की अपेक्षा वैगनआर की इस साल अप्रैल में बिक्री करीब 20 फीसदी तक बढ़ी है।

 दूसरे नंबर पर रही Maruti Suzuki Swift: पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसे 18,540 लोगों नेअपनी पसंद बनाई। पिछले साल अप्रैल की अपेक्षा 2023 अप्रैल में स्विफ्ट की बिक्री 90 फीसदी बढ़ी है।

तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Baleno रही, जिसे 16,200 ग्राहकों ने खरीदा।

चौथा स्थान रहा Tata Nexon का : tata Nexon चौथे स्थान पर रही। टाटा नेक्सॉन की पिछले माह 15,000 यूनिट बिकी |

Hyundai Creta पांचवे नंबर पर रही : Creta कि अप्रैल 2023 में लगभग 14,200 unit बिकी ।

यह भी पढ़े :Paytm UPI Lite: जानिए क्या है पेटीएम यूपीआई लाइट, कैसे करे एक्टिवटे और क्या है विशेषताएं

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “MARUTI SUZUKI – मात्र ₹5.5 लाख कीमत की यह कार रही लोगो की पहली पसंद, टाटा से लेकर हुंडई तक की कारों को दे रही कड़ी टक्कर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News