Maruti कि इस नई पेशकश ने लोगो को बनाया अपना दीवाना, जल्द होगी लांच,

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki Fronx CNG: देश के माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा पंच (Tata Punch).को कड़ी टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी फ्रोंक्स को लांच किया है। इसे बाजार में पांच वेरिएंट क्रमशः सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा के साथ उतारा गया है।

यह भी पढ़े – Honda Revo Facelift – अपनी नई स्कूटर रिवो फेसलिफ्ट जल्द ही लांच करेगा हौंडा, जानिए फीचर्स,

इसमें आपको तीन इंजन ऑप्शन्स क्रमशः 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट, 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, और 1.2 लीटर सीएनजी किट देखने को मिल जाते हैं। इनकी कीमत की बात करें तो सीएनजी में सिग्मा वेरिएंट की कीमत 8.42 लाख रुपये और डेल्टा वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख रुपये रखी गई है।

सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे छह एयरबैग्स

कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी वेरिएंट को छह एयरबैग के साथ बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। अभी फिलहाल सिग्मा और डेल्टा दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर दो एयरबैग कंपनी दे रही है। लेकिन अब कंपनी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग देगी। इससे इसकी सेफ्टी के कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।

कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है Maruti Suzuki Fronx

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है। इसके सिग्मा वेरिएंट की अगर हम बात करें तो इसमें आपको हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स कंपनी ऑफर करती है। इसके अलावा इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, कीलेस एंट्री एंड गो, डुअल-टोन इंटीरियर, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, पावर विंडो, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील और हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े – इस गाड़ी को मिली 5-Star Safety Rating तो Tata Punch की हो जाएगी छुट्टी 

वहीं इसके डेल्टा वेरिएंट की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर्स, ओवर-द-एयर अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, एक रियर पार्सल ट्रे, ग्रिल पर क्रोम गार्निश और विंग मिरर पर टर्न इंडिकेटर्सकंपनी ने दिया है।

Leave a Comment