फुल चार्ज पर 230 किमी की देगी रेंज
Maruti Suzuki EV – भारत में इलेक्ट्रिक कारों के एंट्री लेवल सेगमेंट में एक नई कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया की माता कंपनी, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल ही में भारत में eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक का डिजाइन पेटेंट करवाया है। कंपनी का दावा है कि कार पूरी चार्ज पर 230 किलोमीटर तक चल सकेगी।
भारत में यह कार कंपनी के प्रसिद्ध हैचबैक वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है। इसका कॉन्सेप्ट मॉडल बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो 2024 और जापान मोबिलिटी शो 2023 में पहले ही प्रदर्शित किया गया है। यह कार टाटा टियागो ईवी, सिट्रोएन eC3 और एमजी कॉमेट ईवी को टक्कर देगी।
मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 2025 में भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में प्रवेश करेगी। वहीं मारुति की सस्ती कॉम्पैक्ट ईवी eWX को 2026 से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसकी आरंभिक कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
- ये खबर भी पढ़िए :- जानी दुश्मनों की तरह आपस में लड़ते दिखे Saanp Aur Nevla
वैगनआर के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही थी कंपनी | Maruti Suzuki EV
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति लंबे समय से वैगनआर के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही थी। बैटरी से चलने वाली वैगनआर के कई टेस्टिंग मॉडल देखे गए, लेकिन बाद में इस पूरे प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया। तब कंपनी ने कहा था कि इनकी कीमत काफी ज्यादा है और ग्राहकों को बेहतर रेंज के साथ अफोर्डेबल EV उतारने में अभी काफी समय लगेगा।
मारुति सुजुकी EV की दुनिया में अपनी एंट्री eVX के साथ रखेगी, जिसका कॉन्सेप्ट मॉडल 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। कंपनी इस कार को अगले साल पहली छमाही में भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी eWX को 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है, यहां तक कि मौजूदा पेट्रोल-पावर्ड टॉलबॉय हैचबैक से काफी अलग लग सकती है। हालांकि, कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
MG कॉमेट EV से होगी बड़ी
eWX के कॉनसेप्ट मॉडल के डायमेंशन की बात करें तो यह वैगनआर के बराबर नहीं है, बल्कि यह एस-प्रेसो से भी छोटी है। इसलिए स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी के मामले में eWX इलेक्ट्रिक वैगनआर जैसी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाएगी। हालांकि, यह MG कॉमेट EV से जरूर बड़ी है। इसे एमजी कॉमेट ईवी से ऊपर और टाटा टियागो ईवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
भारत में मारुति सुजुकी eWX का जो डिजाइन पेटेंट कराया गया है, वह इसके कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा नजर आता है। कंपनी eWX को EV मिनी-वैगन के रूप में पेश करती है। इसमें बॉक्सी बॉडी शेप और फ्रंट और रियर दोनों तरफ कर्व्ड रेक्टेंगुलर लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें अलॉय व्हील समेत कार के चारों ओर ग्रीन हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। एक और खास डिजाइन एलिमेंट इसकी रुफ तक फैली हुई फ्रंट विंडशील्ड है। व्हील आर्क के चारों ओर ब्लैक कलर की क्लैडिंग इसे एक SUV लुक देती है।
इंटीरियर | Maruti Suzuki EV
eWX कॉन्सेप्ट मॉडल के केबिन की बात करें तो इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रीन डैशबोर्ड के साथ इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इंटीरियर में भी एक्सटीरियर वाले रेक्टेंगुलर लेआउट दिए गए हैं। फ्रंट सीट के बीच इसमें ड्राइव मोड शिफ्टर के लिए रोटरी डायल मिलता है।
रेंज
अगर बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, यह जरूर कंफर्म किया गया है कि eWX इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर तक होगी। इतनी ही रेंज MG कॉमेट ईवी में भी मिलती है। हालांकि, eWX एक प्रोपर 4 डोर, 4 सीटर कार होगी।
1 thought on “Maruti Suzuki EV : Wagon R के इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर लॉन्च हो सकती है ये अपकमिंग कार”
Comments are closed.