Maruti Suzuki Ertiga vs Toyota Rumion – भारतीय बाजार में मारुति और टाटा दोनों ही सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनियों में से एक है। सुजुकी और टोयोटा के साझेदारी के कारण देश में कई मॉडल दोनों के सामान्य हो चुके है। अब और एक नया नाम जुड़ गया है। Toyota Rumion आपको बता दें हाल के दिनों में कंपनी ने इसे लॉन्च किया था। इसे मारुति की अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। यानी toyota रुमियन अर्टिगा के जैसी ही दिखती है। आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच की तुलना लेकर आए हैं।
यह भी पढ़े – Betul Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के 29 अगस्त के भाव
Maruti Ertiga और Toyota Rumion डिजाइन
आपको बता दें दोनों के डिजाइन में काफी कुछ मिलता जुलता है। मारुति अर्टिगा की ग्रिल में सिल्वर ब्लैक फिनिशिंग वाले बड़े होल है जबकि यहीं टोयोटा रुमियन में ब्लैक कलर की हनी ग्रिल भी दी गई है। दोनों कारों का फ्रंट एक जैसा ही दिखता है। इसके साथ ही डाइमेंशन भी एक जैसा ही दिखता है।
यह भी पढ़े – Viral Video – देखते ही देखते अपने आप चलने लगी सीढ़ी
Maruti Ertiga और Toyota Rumion इंजन
दोनों के इंजन की बात करें तो इसमें दोनों कारों की इंजन और ट्रांसमिशन एक जैसी ही है। इस 7 सीटर कार में 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 101.65bhp पर 6000rpm का पावर और 136.8Nm पर 4400rpm का टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल मोड में ये कार 20.51 Km/l और CNG पर 26.11 Km/l के करीब देती है।
यह भी पढ़े – Political News – भैंसदेही क्षेत्र से जो बना महामंत्री उसी ने की बगावत
Maruti Ertiga और Toyota Rumion फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा में 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट, ऑटो हेडलैंप्स, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और ऑटो AC ,डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्रेक असिस्ट, एबीएस के साथ EBD मिलता है। वहीं toyota rumion में टचस्क्रीन सिस्टम टोयोटा के इंटरफेस के साथ आता है। इसे आप स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल कर सकते हैं। फ्रंट फॉग लैम्प, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, सिक्योरिटी अलार्म, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमायंडर मिलता है।।