Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गुजरात से हुई शुरुआत: पीएम मोदी ने लॉन्च की भारत की पहली Maruti Suzuki e-Vitara इलेक्ट्रिक कार

By
On:

Maruti Suzuki e-Vitara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भारत में बनी पहली Maruti Suzuki e-Vitara इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाकर उसके उत्पादन की शुरुआत की। यह भारत के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह कार न केवल देश में बेची जाएगी बल्कि 100 देशों में एक्सपोर्ट भी की जाएगी। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और जापान के राजदूत केईची ओनो भी मौजूद थे।

पहली e-Vitara होगी ब्रिटेन एक्सपोर्ट

Maruti Suzuki की पहली e-Vitara यूनिट ब्रिटेन भेजी जाएगी। यह कार पिछले साल यूरोप में लॉन्च की गई थी और 2025 में भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित की गई थी। इसे टोयोटा के 40PL EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर टोयोटा अपनी इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser EV भी बनाएगी।

e-Vitara की खासियतें

नई e-Vitara दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी – 49kWh और 61kWh। बड़े बैटरी पैक में डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम Allgrip-E मिलेगा। इसकी कीमत भारत में करीब ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mahindra BE6, Hyundai Creta Electric और MG ZS EV जैसी गाड़ियों से होगा। इसके फीचर्स और लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़िए:Mahindra BE 6 Batman Edition: 135 सेकंड में हुई सोल्ड आउट, जानें कीमत और फीचर्स

हंसलपुर में बनेगी बैटरी प्लांट

पीएम मोदी अगले हफ्ते TDS Li-ion बैटरी गुजरात (TDSG) प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट टोशिबा, डेंसो और सुजुकी के सहयोग से तैयार किया गया है। यहां इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के लिए बैटरी सेल और इलेक्ट्रोड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही भारत का कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में और मजबूत होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News