Maruti Suzuki Cars – 25kmpl माइलेज  वाली इस गाड़ी ने मार्केट में बनाया दबदबा, सभी गाड़ियां हुई फेल   

By
Last updated:
Follow Us

Maruti Suzuki Carsइन दिनों देश में एक गाड़ी अपना दबदबा बनाए हुए हैं अब आपके मन में चल रहा होगा की क्या वो TATA की Nexon है तो हम आपको क्लियर किए देते हैं की ये वो नहीं है। हम दरअसल बात कर रहे हैं मारुती सुजुकी की WagonR की जो की पिछले महीने यानी अप्रैल 23  में  देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे करीब 21 हजार लोगों ने खरीदा।

बिक्री के मामले में इसने मारुति की स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, ब्रेजा के साथ ही टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा, टाटा पंच और हुंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर कारों को पीछे छोड़ दिया।

पिछले दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुई उथल पुथल में  टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch) जैसी अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी को पछाड़ कर के  Maruti Wagon R हैचबैक  देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।

बीते फरवरी 20,879 लोगों ने मारुति वैगनआर हैचबैक खरीदी। कुछ महीनों से बलेनो और स्विफ्ट जैसी कारों का दबदबा था, लेकिन वैगनआर ने अपना रुतबा फिर से दिखा दिया और देशवासियों की फेवरेट कार बन गई। चलिए, आपको पिछले महीने की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारों के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki Swift दूसरे नंबर पर | Maruti Suzuki Cars

पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसे 18,573 लोगों ने खरीदा। पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल अप्रैल में स्विफ्ट की बिक्री 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Baleno रही, जिसे 16,180 ग्राहकों ने खरीदा।

Tata Nexon पहुंची चौथे नंबर पर

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में Tata Nexon चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टाटा नेक्सॉन को पिछले महीने 15,002 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवे नंबर पर Hyundai Creta रही, जिसे अप्रैल 2023 में 14,186 ग्राहकों ने खरीदा।

ये गाड़ियां टॉप 10 में शामिल | Maruti Suzuki Cars 

भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकीं कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Brezza रही, जिसकी 11,836 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti Suzuki Alto को 11,548 ग्राहकों ने खरीदा। Tata Punch आठवें नंबर पर रही और इसे 10,934 लोगों ने खरीदा। 9वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 10,504 लोगों ने अपनी फेवरेट कार बनाया। पिछले महीने 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Venue रही, जिसे 10,342 ग्राहकों ने खरीदा।

Maruti Suzuki WagonR – कीमत और माइलेज

मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रुपये है। वैगनआर की माइलेज 25.19 kmpl से लेकर 34.05 km/kg तक की है।

Source – Internet 

Leave a Comment