spot_img
HomeAutomobileMaruti Suzuki Car Price Hike - कंपनी अगले साल बढ़ा देगी अपनी...

Maruti Suzuki Car Price Hike – कंपनी अगले साल बढ़ा देगी अपनी गाड़ियों की कीमत, दिसंबर सेल का किया ऐलान   

Maruti Suzuki Car Price Hike – मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है लेकिन इस समय इस कंपनी की कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक एहम खबर है। आग आप भी इस कंपनी की गाडी अगले साल खरीदने का मन बना रहे है तो ये फैसला आपके लिए नुक्सान का सौदा हो सकता है क्यूंकि मारुती सुसुकि कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमत अगले साल बढ़ाने वाली है। 

कंपनी ने इसलिए लिया निर्णय(Maruti Suzuki Car Price Hike

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) का कहना है कि वह जनवरी 2023 से अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर करेगी और यह कीमतें कार के अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से तय की जाएगी. कंपनी का कहना है कि उन्होंने ये फैसला देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को देखते हुए लिया है. महंगाई (Inflation) को देखते हुए कार के मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की गई है. कंपनी जनवरी से इसकी कीमतों में बदलाव करने का प्लान बना रही है.

कीमतों में होगा बदलाव(Maruti Suzuki Car Price Hike

मारुति सुजुकी का कहना है कि कंपनी समग्र महंगाई और हाल की रेगुलेटरी जरूरतों को देखते हुए नए साल में इन कीमतों में बदलाव करने का फैसला किया है. कंपनी लागत को कम करने और बढ़ती हुई कीमतों को ऑफसेट करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है. लेकिन फिर भी कीमतों में कुछ बदलाव करना जरूरी हो गया है. कंपनी ने जनवरी, 2023 में इस मूल्य वृद्धि की योजना बनाई है. ये सभी मॉडलों का लिए अलग-अलग होगी.

कितनी बढ़ेगी कीमत इसकी अभी जानकरी नहीं(Maruti Suzuki Car Price Hike

हालांकि, कंपनी ने इन कीमतों को कितना बढ़ाने वाली है इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस साल अप्रैल की शुरुआत में, मारुति सुजुकी इंडिया ने अलग-अलग इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के कारण हैचबैक स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट के लिए कीमतों में बदलाव की घोषणा की थी. इसके सभी मॉडलों (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर वाहनों की कीमतों को 1.3 प्रतिशत तक बढ़ाया था.

ये रही पहले की स्थिति(Maruti Suzuki Car Price Hike

बताते चलें कि जनवरी 2021 और मार्च 2022 के बीच, कंपनी ने वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. वहीं ऑटोमेकर ने नवंबर 2022 के महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि उसकी कुल बिक्री 14.4 प्रतिशत साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 1.59 लाख यूनिट हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह 1.39 लाख यूनिट थी. गौरतलब है कि मारुती सुजुकी की भारतीय कार बाजार में कुल हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है. कंपनी घरेलू बाजार में ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है.

December 2022 Maruti Price list

Car ModelEx-Showroom Price
AltoRs.3,15,000 to Rs.4,82,500
CelerioRs.4,65,700 to Rs.6,50,000
Celerio XRs.5,11,500 to Rs.5,91,800
DZireRs.5,99,000 to Rs.9,08,000
EecoRs.4,30,000 to Rs.6,38,000
ErtigaRs.7,96,500 to Rs.10,69,500
S-PressoRs.3,78,000 to Rs.5,43,500
SwiftRs.5,85,000 to Rs.8,53,000
Vitara BrezzaRs.7,61,500 to Rs.11,10,500
Wagon RRs.4,93,000 to Rs.6,45,500
IgnisRs.5,10,000 to Rs.7,47,000
XL6Rs.9,98,000 to Rs.11,86,000
CiazRs.8,72,000 to Rs.11,71,000
BalenoRs.5,99,000 to Rs.9,45,000
S-CrossRs.8,59,000 to Rs.12,56,000
Credit – Internet

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular