माइलेज रीच 19.89kmpl कीमत भी जानिए
Maruti Suzuki Brezza – मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल को पुनः लॉन्च किया है। हालांकि, यह ऑप्शन ब्रेजा के टॉप-स्पेक ZXI और ZXI+ मैनुअल वेरिएंट्स में ही उपलब्ध होगा।
कंपनी ने पिछले साल जुलाई में मारुति ने ब्रेजा के मैनुअल वेरिएंट से माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को हटा दिया था। अब इसे पुनः प्रस्तुत किया गया है। यह टेक्नोलॉजी VXI ऑटोमेटिक, ZXI ऑटोमेटिक और ZXI+ ऑटोमेटिक वेरिएंट्स पर पहले से उपलब्ध है।
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस मैनुअल ZXI वेरिएंट की कीमत 11.05 लाख रुपये और ZXI+ की 12.48 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसका भारतीय बाजार में टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर के साथ मुकाबला होगा।
- ये खबर भी पढ़िए :- Samsung S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max में मिलने वाले ये फंक्शन बनाते हैं दोनों फ़ोन को अलग
इंजन पावर
ब्रेजा S-CNG में पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही K-सीरीज का 1.5 लीटर ड्यूअल जेट, ड्यूअल VVT बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है। यह इंजन पेट्रोल मोड पर 100.6 PS का मैक्सिमम पावर और 136.5Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
वहीं, सीएनजी मोड पर 87.7 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स को भी ट्यून किया गया है।
19.8 kmpl माइलेज का दावा
कंपनी का दावा है कि टॉप-स्पेक ब्रेजा के ZXI और ZXI+ मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 17.38 kmpl से बढ़कर 19.89 kmpl हो गया है। खास बात यह है कि जुलाई-2023 में इसे डिस्कंटीन्यू करने से पहले कार 20.5 kmpl का माइलेज देती थी। ब्रेजा ऑटोमैटिक में 19.8 kmpl का ARAI-सर्टिफाइड माइलेज मिलता है। ब्रेजा CNG के साथ भी आती है, जिसमें 25.51 kmpl का माइलेज मिलता है। हालांकि इस एडिशन में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी या ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं मिलता है।
डिज़ाइन में बदलाव
इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL हैं। वहीं नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप भी हैं। कार स्प्लेंडिड सिल्वर, सिजलिंग रेड, एक्ज्यूबेरेंट ब्लू, पियर्ल आर्कटिक वाइट और मेग्मा ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आती है।
हाई-टेक फीचर्स
मारुति ब्रेजा कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन भी दिए गए हैं। हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडवान्स्ड फीचर्स भी मिलते हैं।