Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti Suzuki की कार अब चलेगी गाय के गोबर से बनी गैस पर, Japan Mobility Show में दिखाया नया Victoris CBG मॉडल

By
On:

Maruti Suzuki: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब तेजी से वैकल्पिक ईंधन (Alternative Fuel) की ओर बढ़ रही है। इसी दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए Suzuki ने Japan Mobility Show 2025 में अपनी नई कार Maruti Suzuki Victoris CBG को पेश किया है। यह कार किसी पेट्रोल या डीजल से नहीं, बल्कि गाय के गोबर से बनी गैस यानी Compressed Biogas (CBG) से चलेगी। कंपनी का यह इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

क्या है Suzuki Victoris CBG कार की खासियत

Maruti Suzuki Victoris CBG, कंपनी की मौजूदा CNG मॉडल पर आधारित एक नया वेरिएंट है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें फ्यूल के तौर पर Compressed Biogas (CBG) का इस्तेमाल किया गया है। यह गैस गाय के गोबर और डेयरी वेस्ट से बनाई जाती है। Suzuki ने इस प्रोजेक्ट पर साल 2022 में काम शुरू किया था और अब यह तकनीक पूरी तरह विकसित होकर जनता के सामने पेश की गई है।

कैसे बनती है गोबर गैस (CBG) और क्यों है खास

CBG पूरी तरह से एक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत (Renewable Energy Source) है। जहां CNG फॉसिल फ्यूल से बनती है, वहीं CBG पशु अपशिष्ट और ऑर्गेनिक वेस्ट से बनाई जाती है। यह गैस कार्बन-न्यूट्रल होती है, यानी इसके उपयोग से प्रदूषण बेहद कम होता है। Suzuki भारत में कई डेयरी कोऑपरेटिव्स के साथ मिलकर छोटे-छोटे बायोगैस प्लांट तैयार कर रही है ताकि इस ईंधन का स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जा सके।

डिजाइन और टेक्नोलॉजी में भी इनोवेशन

नई Victoris CBG का डिजाइन इसके CNG मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इसका सबसे बड़ा आकर्षण है अंडरफ्लोर गैस टैंक, जिससे बूट स्पेस बढ़ गया है। इसके अलावा, इस प्रोटोटाइप मॉडल पर Suzuki Compressed Biomethane Gas के खास डीकल्स लगाए गए हैं, जिससे यह बाकी मॉडलों से अलग नजर आता है।

Read Also:प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की तस्वीर लीक होने पर सोनाक्षी सिन्हा भड़कीं — बोलीं, “तुम लोग अपराधी से कम नहीं!”

कंपनी की मल्टी-पावरट्रेन रणनीति

Suzuki ने Victoris प्लेटफॉर्म को इस तरह डिजाइन किया है कि इसे अलग-अलग पावरट्रेन पर चलाया जा सके। कंपनी इस मॉडल को चार वेरिएंट में पेश करने की योजना बना रही है — पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, CNG और अब CBG। यानी भविष्य में एक ही कार को अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News