Maruti Suzukiभारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार, 24 सितंबर को एक और सफलता हासिल की। कंपनी के शेयर करीब 2% चढ़कर ₹16,375 प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए। यह पिछले एक महीने में 17वीं बार है जब कंपनी ने ऑल-टाइम हाई छुआ है।
निवेशकों का बढ़ा भरोसा
ऑटो सेक्टर में GST रेट कट और कीमतों में कमी की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ा दिया है। यही वजह है कि मारुति सुजुकी पिछले आठ हफ्तों से लगातार बढ़त दर्ज कर रही है। इस दौरान कंपनी के शेयर 32% चढ़े हैं और सालाना आधार पर 50% का रिटर्न दे चुके हैं।
ब्रोकरेज फर्म्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
कई दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने मारुति सुजुकी के टारगेट प्राइस को बढ़ाया है। इससे कंपनी के शेयर में और मजबूती आई। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में मारुति को ऑटो सेक्टर बूम का टॉप परफॉर्मर बताया गया है।
गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली का बड़ा फैसला
गोल्डमैन सैक्स ने मारुति सुजुकी की रेटिंग ‘Neutral’ से ‘Buy’ कर दी है और टारगेट प्राइस ₹13,800 से बढ़ाकर ₹18,900 कर दिया है। उनका मानना है कि GST कट और प्राइस एडजस्टमेंट के बाद एंट्री-लेवल कारों की डिमांड बढ़ेगी।
वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी पर ‘Overweight’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹18,360 किया है।
बाकी ग्लोबल ब्रोकरेज का रुख
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने टारगेट प्राइस ₹17,000 तय किया है। सिटीग्रुप ने ₹17,500 और HSBC ने ₹17,000 का नया टारगेट प्राइस दिया है। इससे साफ है कि ग्लोबल निवेशक मारुति सुजुकी की मध्यम अवधि की ग्रोथ को लेकर काफी भरोसेमंद हैं।
यह भी पढ़िए:Ola Diamond Head Scooter Launch: 120 Km रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटी, स्टाइल और पावर में बेस्ट
त्योहारी सीजन में बंपर बुकिंग
त्योहारी सीजन की शुरुआत भी मारुति सुजुकी के लिए शानदार रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को रविवार को ही लगभग 80,000 इनक्वायरी मिलीं और करीब 30,000 गाड़ियाँ डिलीवर की गईं। यह पिछले 35 सालों में नवरात्रि की सबसे बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है।
18 सितंबर को GST संशोधन और प्राइस कट के बाद से कंपनी को अब तक 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। यह सामान्य समय से 50% ज्यादा है, यानी प्रतिदिन लगभग 15,000 बुकिंग।





