Maruti ने लांच किया Swift का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल, Stunning लुक और दमदार फीचर्स के साथ शानदार माइलेज

By
On:
Follow Us

Maruti ने लांच किया Swift का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल, Stunning लुक और दमदार फीचर्स के साथ शानदार माइलेज , मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है. इसमें कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही नया इंजन भी दिया गया है. साथ ही इसके डायमेंशन में भी बदलाव आया है. ये मारुति की पहली ऐसी हैचबैक भी बन गई है जिसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलेंगे. अब कंपनी ने इसका नया एपिक एडिशन लॉन्च किया है, जो बेस मॉडल LXi पर बेस्ड है.

ये भी पढ़े- Creta को टक्कर देगा MG Astor का Facelift मॉडल, धांसू लुक और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लांच!

असल में, कंपनी ने इसमें एपिक एडिशन एक्सेसरीज पैक जोड़ा है. जिससे इसमें 26 नए फीचर्स मिलते हैं. LXi ट्रिम की तुलना में इसकी कीमत ₹67,878 ज्यादा रहेगी.

शानदार लुक और दमदार फीचर्स (Stunning Looks and Powerful Features)

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट एपिक एडिशन में आपको पियानो ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डैशबोर्ड पर OEM स्विच के साथ LED फॉग लाइट्स, बोनट डेस्कल्स, फ्रंट क्वार्टर पैनल डेस्कल्स, रूफ डेस्कल्स, ग्लॉस ब्लैक 14-इंच व्हील कवर और डोर विजर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें क्रोम इंसर्ट, शोल्डर लाइन पर क्रोम लाइनिंग, क्रोम इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर, क्रोम डोर हैंडल, साइड मोल्डिंग, एंटीना और कार्बन फाइबर इफेक्ट वाले ORVM कैप्स जैसी कई चीजें शामिल हैं.

आरामदायक इंटीरियर (Comfortable Interior)

कार के अंदर, 7-इंच का Pioneer टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें चार स्पीकर लगे हैं. इनमें से 2 स्पीकर Pioneer के हैं और बाकी 2 JBL के. इसके साथ ही डुअल-टोन लेदरेट सीट कवर्स, लेदरेट स्टीयरिंग कवर और मैट्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. बता दें कि स्विफ्ट के बेस LXi ट्रिम में बिना किसी एक्सेसरीज के कई बेसिक फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर आते हैं. इनमें सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, सभी चारों डोर पर पावर विंडो, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो, LED टेललाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ESP और कई अन्य जरूरी फीचर्स शामिल हैं.

ये भी पढ़े- Mahindra ने लांच किया XUV700 का किफ़ायती वेरिएंट, ब्रांडेड फीचर्स और माइंड ब्लोइंग लुक के साथ देखे कीमत

नया इंजन और बेहतर माइलेज (New Engine and Improved Mileage)

नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन लगाया गया है, जो पुरानी Swift के मुकाबले माइलेज को काफी बढ़ा देता है. इसमें लगा 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि मैनुअल FE वैरिएंट 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट 25.75kmpl की माइलेज देता है.

अगर आप स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर कार की तलाश में हैं तो नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट एपिक एडिशन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है