लॉन्च से पहले देखें ये 20 फीचर्स की लिस्ट
Maruti Invicto – Maruti जो की भारत की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता कंपनियों में से एक है वो अक्सर ग्राहकों का ख्याल रखती है और समय समय पर अपनी गाड़ियों में शानदार फीचर्स देते रेहती है। जैसा की आप सभी को मालूम है की आने वाले महीने में मारुती अपनी नई 7 सीटर गाड़ी लॉन्च करने वाली है। जिसमे आपको 20 शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर हम बात करें नइ मारुती इनविक्टो की तो यह इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी। इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके डोनर मॉडल (इनोवा हाईक्रॉस) के जैसा ही रह सकता है।
ये रही फीचर्स की लिस्ट | Maruti Invicto
1. वायरलेस एप्पल कारप्ले
2. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो
3. 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
4. डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
5. 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम
6. सेकंड रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट
7. 360-डिग्री कैमरा
8. मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट
9. पैनोरमिक सनरूफ
10. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
11. व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
12. हिल होल्ड असिस्ट
13. 6 एयरबैग
14. वेंटिलेटेड सीट्स
15. ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री
ADAS के फीचर्स (संभावित) | Maruti Invicto
16. एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
17. ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
18. लेन कीप असिस्ट
19. रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट
20. ऑटोमेटिक हाई बीम