Maruti Grand Vitara Sales: मारुति सुजुकी ने हाल ही में एसयूवी सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने सबसे महंगी Maruti Grand Vitar को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों की ओर से इसे बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी इसे काफी बड़ी संख्या में बुक कर रही है। अगर सीधी बात करें तो कार शोरूम पहुंचने से पहले ही बुक हो जाती है।
यह भी पढ़े – Sagar District News: कोटा में कोचिंग कर रही 19 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए ये मामला,
बीते मार्च में यह टॉप 10 कारों में शामिल रही थी। इतना ही नहीं टॉप 5 एसयूवी की लिस्ट में ग्रैंड विटारा ने अपनी जगह बनाई थी। हालांकि इन दोनों लिस्ट में इसे अंतिम स्थान मिला था। मार्च में ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) टॉप 10 की लिस्ट में दसवें स्थान और एसयूवी में पांचवें स्थान पर रही थी। मार्च 2023 में ग्रैंड विटारा के कुल 10,045 यूनिट्स को बेचा गया था। मारुति ने हाल ही में ग्रैंड विटारा का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इसके अलावा इससे ब्लैक एडिशन में भी लॉन्च किया गया है। यह स्पेशल एडिशन है। इसे चार ट्रिम में लाया गया है।
Maruti Grand Vitar की क्या है खासियत,
ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होकर ₹19.65 तक जाती है। यह एक 5 सीटर एसयूवी है जिसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 पीएस का पावर जनरेट करता है। वही इसमें 1.5 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर का पेट्रोल सीएनजी इंजन भी दिया गया है। इसके स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन द्वारा 116 पीएस और सीएनजी इंजन द्वारा 87 पीएस का पॉवर जनरेट किया जाता है।
यह भी पढ़े – भारत की सबसे सस्ती Electric Car हुई लॉंच, 1 हज़ार किलोमीटर चलेगी मात्र 519 रुपये में,
मारुति की नई एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। वहीं इसके सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है। इस एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव के साथ 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, हेड अप डिस्प्ले भी मिलता है।