Search E-Paper WhatsApp

35 हजार रुपये तक सस्ती मिल रही मारुति ईको

By
On:

नई  दिल्ली। मारुति सुजुकी की ईको कार इस महीने खास ऑफर के तहत 35,000 रुपये तक सस्ती मिल रही है। कंपनी इस पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। यह ऑफर 30 अप्रैल 2025 तक ही मान्य है।
ईको की एक्स-शोरूम कीमतें फिलहाल 5.44 लाख से 6.70 लाख रुपये तक हैं। हालांकि, कंपनी ने साफ कर दिया है कि मई से कार की कीमतों में 62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। ऐसे में यह ऑफर कार खरीदने वालों के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। ईको में 1.2-लीटर के सीरीज इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल पर 80.76 पीएस की पावर और 104.5 एनएम टॉर्क देता है। सीएनजी वेरिएंट में यह घटकर 71.65 पीएस और 95 एनएम हो जाता है। टूर वेरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि यह पेट्रोल पर 20.2 किमी/l और सीएनजी पर 27.05 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है। पैसेंजर वेरिएंट में पेट्रोल पर 19.7 केएम/l और सीएनजी पर 26.78 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है।
ईको को 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस जैसे वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है, जिससे यह परिवारों और व्यवसाय दोनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनती है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 11 जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और चाइल्ड लॉक। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया स्टीयरिंग व्हील भी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News