Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti Alto K10 Price Drop After GST Rrforms:सरकार के नए टैक्स नियम से सस्ती होंगी Maruti की गाड़ियां, Alto और WagonR पर बड़ा फायदा

By
On:

Maruti Alto K10 Price Drop After GST Rrforms:हाल ही में सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर पड़ने वाला है। Maruti Suzuki के चेयरमैन आर.सी. भार्गव (RC Bhargava) ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उनके अनुसार इस सुधार से लंबे समय से दबाव झेल रही छोटी कार सेगमेंट को बड़ी राहत मिलेगी।

Maruti की कारें होंगी सस्ती

आर.सी. भार्गव ने कहा कि सरकार के इस फैसले का सीधा असर कारों की कीमतों पर दिखेगा। उन्होंने बताया कि Maruti Alto की कीमत करीब 40 से 50 हजार रुपये तक कम हो सकती है। वहीं, WagonR पर 60 से 67 हजार रुपये तक की गिरावट देखी जाएगी। इससे ग्राहकों को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही कंपनी की सेल्स भी बढ़ेगी।

लंबे समय तक दिखेगा असर

भार्गव का कहना है कि यह असर केवल कुछ महीनों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले सालों तक इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले वर्षों में छोटी कारों की सेल्स में हर साल 10% तक की ग्रोथ हो सकती है। वहीं, पूरा ऑटो सेक्टर सालाना 7-8% की रफ्तार से बढ़ेगा।

छोटे कार सेगमेंट को सबसे ज्यादा फायदा

Maruti Suzuki चेयरमैन ने बताया कि कंपनी की करीब 70% सेल्स छोटे कार सेगमेंट से आती है। टैक्स कटौती के बाद यही सेगमेंट सबसे तेज़ी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला कंपनियों के लिए ऐसा ही है जैसे “थाली में रखा मक्खन वापस मिल जाना” जो पिछले कई सालों से गायब था।

कीमतों में 9% तक की गिरावट

हालांकि, भार्गव ने यह भी साफ किया कि कारों की कीमतों में औसतन 9% तक ही गिरावट आएगी। इसकी वजह यह है कि सरकार के टैक्स फैसले में ट्रांसपोर्टेशन और डीलर मार्जिन जैसी लागतें शामिल नहीं हैं। फिर भी यह बदलाव इंडस्ट्री और ग्राहकों दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।

यह भी पढ़िए :Vivo V40 5G Smartphone 2025: प्रीमियम लुक दमदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन

क्या है नया टैक्स नियम?

सरकार के हालिया GST सुधार के तहत अब छोटे पेट्रोल, LPG और CNG कारों (1200cc तक और 4000mm लंबाई तक) तथा छोटे डीजल कारों (1500cc तक और 4000mm लंबाई तक) पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं, बड़ी गाड़ियों पर टैक्स 40% रहेगा, लेकिन अब उन पर लगने वाला सेस पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News