Gold Silver Price: फैमिली में किसी पर्सन की शादी है तो सोना खरीदने का प्लान तो बन ही रहा होगा। अगर ऐसा है तो फिर अब देर नहीं करें और बिना समय गंवाए सोने की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। इसकी वजह कि बार-बार सोना खरीदने के मौके नहीं आते हैं, क्योंकि कीमत इन दिनों हाई लेवल रेट से करीब 2,000 रुपये कम चल रही है।
यह भी पढ़े – Samsung Galaxy S23 5G: सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन पर आया धमाकेदार ऑफर, जानिए फीचर्स,
अगर आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। सोना ग्राहकों की वैसे भी मार्केट में अब काफी भीड़ दिख रही है, जिससे सर्राफा कारोबारियों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। खरीदारी का मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे। आने वाले दिनों में कीमत में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है।(Gold Silver Price) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन वीरवार को सोना 509 रुपये प्रति तोला सस्ता हो गया। चांदी के रेट में करीब 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।
तुरंत जानिए सभी कैरेट गोल्ड का ताजा रेट | Gold Silver Price
सोना खरीदारी से पहले आपको कैरेट के हिसाब से रेट की जानकारी प्राप्त करना जरूरी है। आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानि बुधवार को 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 59347 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। (Gold Silver Price) इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 59109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
यह भी पढ़े – Infinix Note 30 5G Smartphone: DSLR की बेंड बजाने आया ये धांसू और सबसे सस्ता स्मार्टफोन,
22 कैरेट वाला सोना 54362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। मार्केट में 18 कैरेट वाला गोल्ड 44510 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकता नजर आया। इसके अलावा 14 कैरेट वाला सोना लगभग 34718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।