Ola electric car : मार्केट में जल्दी ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है और इसकी प्लानिंग भी शुरू कर दी गई है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब जल्द ही कार लांच करने की तैयारी की जा रही है. पहली बार ओला इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओला कार की पेटेंट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई है इसके साथ ही कार के डिजाइन और लुक के बारे में भी कुछ जानकारियां सामने आई है.
तबाही मचाने आ रही है नई OLA Electric Car,शानदार डिज़ाइन देखकर खरीदने का होगा मन,जाने फीचर

Also Read:Cheap 150cc Bikes: आज ही उठाएं ऑफर का फायदा, जोरदार माइलेज की ये बाइक्स हुई सस्ती,
ola electric car का पहला लुक आया सामने –
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक कार की जो फोटो सामने आई है उसको देख कर लग रहा है कि यह मॉडल अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है लेकिन ओला ने एक टीजर जारी करके इसका ऐलान कर दिया है.
नई इमेज के बस की बात करें तो बोला कि यह एक ट्रिक का टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल एस की तरह दिख रही है. आपको बता दें कि यह एक ट्रेडिशनल सेडान सैल्यूट है. आपको बता दें कि इस कार्य को बेहतरीन तरीके से बनाया गया है और इसके डिजाइन को देखकर आप पहली नजर में इस कार को पसंद कर लेंगे.
तबाही मचाने आ रही है नई OLA Electric Car,शानदार डिज़ाइन देखकर खरीदने का होगा मन,जाने फीचर

फोटो में दिख रहे कार के पिछले व्हील को दूर रखा गया है जो कि जाहिर रूप से ओला कार के व्हीलबेस को बढ़ा देगा. संभावना है कि इसका फायदा कंपनी बड़े बैटरी पैक के प्रयोग के तौर पर आगे चलकर उठाएगी. लेकिन एक ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिक कार की तरफ फ्रंट ग्रील इसमें नहीं दिया गया है.

आपको बता दें कि इसमें हैंड लैंप असेंबली बंपर के ऊपर की ओर है और पतले और होरिजेंटल लैंप भी इसमें शामिल है. यह एक एलईडी लाइट के संग लाई जा रही है. आपको बता दें कि इसमें यह एक एलईडी लाइट के संग लाई जा सकती है और जान ले की हेड लाइट को छूटे हुए एलईडी लाइट पूरे बोनट को कवर कर सकती है.