March Bank Holiday 2024 – इस महीने 14 दिन बंद रही रहेगी बैंक, देखे लिस्ट

By
On:
Follow Us

March Bank Holiday 2024 – इस महीने 14 दिन बंद रही रहेगी बैंक, देखे लिस्ट

March Bank Holiday 2024 – इस महीने 14 दिन बंद रही रहेगी बैंक, देखे लिस्ट, अगर आपको भी मार्च महीने में बैंक संबंधी काम हैं, तो जल्दी निपटा लें, क्योंकि RBI ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में मुताबिक, मार्च महीने में 14 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों एवं क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं आरबीआई द्वारा आधिकारिक तौर पर अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहेंगी.

ये भी पढ़े – Samsung Smartphone Offer – सैमसंग के इन 3 स्मार्टफोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर, देखे लिस्ट,

जांजगीर चांपा में SBI बैंक, PNB, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक इन सभी बैंकों के ब्रांच हैं. इसमें रोजाना करोड़ों रुपए की लेन देन होती है. बैंक आम लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. वहीं मार्च महीना लेखा जोखा, बही खाते का अंतिम महीना माना जाता है. इस महीने में और ज्यादा काम बड़ जाते हैं. यदि आपको मार्च के महीने में बैंक में किसी जरूरी काम को पूरा करना है तो इस पूरे महीने की हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.

ये भी पढ़े – Smartphone Under 10000 – 10 हज़ार के अंदर ख़रीदे दमदार फीचर्स वाले 4 धसू 5g स्मार्टफोन, देखे लिस्ट,

इस महीने इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

1 मार्च, शुक्रवारःचापचर कुट त्यौहार के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
3 मार्च, रविवार: सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च, शुक्रवारः महाशिवरात्रि शुभ अवसर पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
9 मार्च, दूसरा शनिवारः दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
10 मार्च, रविवारःसभी राज्यों मेंबैंक बंद रहेंगे.
17 मार्च, रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
22 मार्च, शुक्रवारः बिहार दिवस के अवसर पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
23 मार्च, चौथा शनिवारःदूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
24 मार्च, रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
25 मार्च, सोमवारः होली के अवसर पर कई राज्यों में बैंक के अवकाश रहेंगे.
26 मार्च, मंगलवारः याओसांग त्यौहार के कारण उड़ीसा,मणिपुर, मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
28 मार्च, गुरुवारः मौंडी गुरुवार के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च, शुक्रवारः गुड फ्राइडे के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
31 मार्च, रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

1 thought on “March Bank Holiday 2024 – इस महीने 14 दिन बंद रही रहेगी बैंक, देखे लिस्ट”

Comments are closed.