Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मनोज बाजपेयी बनेंगे ‘इंस्पेक्टर जेंडे’, ओटीटी पर आएगी दमदार क्राइम थ्रिलर

By
On:

मुंबई : मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी मशहूर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को लेकर चर्चा में हैं। वह इस पर काम कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को उनकी एक नई फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' का पहला पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ जिम सर्भ अहम किरदार में नजर आएंगे। 

नेटफ्लिक्स ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी

नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को नई फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है 'चोर-पुलिस का खेल अब शुरू होगा। इंस्पेक्टर जेंडे ड्यूटी पर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर जेंडे में मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ हैं। यह 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।' फिल्म का पोस्टर अखबार की तरह है। इसमें मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ का फोटो बना है।

फिल्म की कहानी और किरदार

खबरों के मुताबिक इस फिल्म की कहानी 70-80 के दशक की मुंबई की कहानी हो सकती है। पोस्टर में दिख रहे फिल्म के टाइटल के नीचे लिखा है 'क्या इंस्पेक्टर स्विमसूट किलर को पकड़ पाएंगे?' पोस्ट देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी स्विमसूट किलर पर आधारित होगी। यह अपराधी तिहाड़ जेल से भाग गया था। इंस्पेक्टर जेंडे एक पुलिस अधिकारी थे, जो उसे पकड़ना चाहते थे।

'इंस्पेक्टर जेंडे'  के बारे में

खबरों की मानें तो फिल्म में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर का रोल निभाएंगे तो वहीं जिम सर्भ 'स्विमसूट किलर' के तौर पर नजर आएंगे। इसमें भालचंद्र कदम, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और हरीश दुधाड़े होंगे।
फिल्म के निर्माता ओम राउत हैं। उन्होंने कहा 'इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी देखने और जश्न मनाने लायक है।' यह नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म है। 5 सितंबर को फिल्म ओटीट पर ही रिलीज होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News