Mangal Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में मंगल को साहस, ऊर्जा, पराक्रम और युद्ध का कारक माना गया है। यह ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है और मृगशिरा, चित्रा तथा धनिष्ठा नक्षत्र का अधिपति है। 3 सितंबर 2025 को प्रातः 6:04 बजे मंगल कन्या राशि में चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 23 सितंबर 2025 की रात 9:08 बजे तक वहीं स्थित रहेगा। चूँकि चित्रा नक्षत्र का स्वामी स्वयं मंगल है, इसलिए इस गोचर का प्रभाव विशेष रूप से तीव्र रहेगा।
यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ परिणाम ला सकता है, जबकि कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक असर भी पड़ेगा। खासकर जिन जातकों की कुंडली में मंगल अशुभ भावों में स्थित है या प्रतिकूल स्थिति में है, उनके लिए यह समय चुनौतीपूर्ण सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं किन राशियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उससे बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।
मिथुन राशि
मंगल का यह गोचर मिथुन राशि की चौथी भाव को प्रभावित करेगा, जो घर, परिवार, माता और संपत्ति का कारक है। इस दौरान पारिवारिक तनाव, माता के स्वास्थ्य में समस्या या संपत्ति से जुड़े विवाद हो सकते हैं। कार्यस्थल पर भी गलतफहमियों या टकराव की संभावना है। आर्थिक स्थिति में अस्थिरता और अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है।
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए यह गोचर दूसरे भाव को प्रभावित करेगा, जो धन, वाणी और परिवार का कारक है। मंगल की तीव्रता के कारण वाणी में कटुता आ सकती है, जिससे पारिवारिक संबंध और कार्यस्थल पर सामंजस्य बिगड़ सकता है। जल्दबाज़ी में लिए गए निवेश संबंधी निर्णय आर्थिक हानि करा सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से गले अथवा पाचन संबंधी परेशानी संभव है।
उपाय: मंगलवार को ‘ॐ अंगारकाय नमः’ मंत्र का 108 बार जप करें।
धनु राशि
मंगल का यह गोचर धनु राशि के दशम भाव को प्रभावित करेगा, जो करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़ा है। इस अवधि में कार्यक्षेत्र में दबाव अधिक रहेगा और सहकर्मियों से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। नौकरी में परिवर्तन या करियर संबंधी बाधाएँ सामने आ सकती हैं। मानसिक तनाव और शारीरिक थकान की भी संभावना है।
उपाय: मंगलवार को हनुमान मंदिर में गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएँ।
यह भी पढ़िए:द्रंग-पनापर स्कीम जल्द होगी पूरी, परमार बुलाएं तो सही: अग्रिहोत्री
मीन राशि
मीन राशि के लिए मंगल का गोचर सप्तम भाव में होगा, जो दांपत्य जीवन और साझेदारी का कारक है। इस दौरान वैवाहिक जीवन में तनाव या गलतफहमियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। बिज़नेस पार्टनरशिप में समस्याएँ या धोखे की आशंका भी रहेगी। स्वास्थ्य के मामले में जोड़ों के दर्द या चोट की संभावना है।
उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें और उनके चरणों में तेल चढ़ाएँ।