Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंदौर हाईवे पर लूटपाट करने वाली मंदसौर-नीमच गैंग गिरफ्तार, बलेनो कार से करते थे वारदात

By
On:

इन्दौर: इंदौर की सीमा खत्म होते ही हाईवे पर रात के अंधेरे में वाहन चालकों से लूटपाट करने वाली मंदसौर-नीमच की एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त गैंग 25 से 30 साल की युवाओं की है, जो कार से लूटपाट करने आते थे। अभी तक इस गैंग ने दो लूट की वारदातें कबूल की हैं। मानपुर का भेरूघाट उतरते ही काकड़दा पुलिस चौकी के पास पिछले कुछ दिनों से एक गैंग सक्रिय थी, जो ट्रक वालों सहित अन्य वाहन चालकों को रोककर उनके साथ मारपीट और लूटपाट करती थी। इस पर काकड़दा पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी तो पता चला कि आरोपी कार से लूटपाट करने आते हैं। पुलिस ने रात में हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई तो अंधेरे में नीले रंग की बलेनो कार खड़ी मिली।

पूछताछ में खुली लूट की परतें
पुलिस ने कार सवारों को काकड़दा पुलिस चौकी पर ले जाकर पूछताछ की तो उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वे टूट पड़े और काकड़दा पुलिस चौकी के पास दो ट्रक वालों को रोककर उनके ट्रक के कांच फोड़कर लूटपाट करने की घटना कार सवारों ने स्वीकारी। उनसे लूट की राशि भी पुलिस ने बरामद की है। पकड़ाए आरोपी नीमच और मंदसौर निवासी मनोज, पप्पू, मोतीलाल उर्फ मान्या, सुरेंद्र, हरिओम और अन्य हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News