Mandi Price: त्योहारी सीजन पर दलहन और तिलहन का प्राइस बढ़ा इतना,जानकर उड़ जायेंगे तोते

By
On:
Follow Us

Mandi Price: अक्टूबर के माह में त्योहार का सीजन चल रहा है। पहले शारदीय नवरात्रि शुरू हुईं इसके बाद दशहरा खत्म हुआ। अब आने वाले कुछ दिनों में रोशनी का सबसे बड़ा पर्व दीवाली आने वाला है। एक ओर महंगाई लोगों की जेबें ढीली कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर त्योहार भी आकर लोगों को खर्च करने पर मजबूर कर रहे हैं। वैसे यह सभी जानते हैं कि दीवाली का त्योहार साल में सिर्फ एक ही बार आता है और इस त्योहार पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के खर्चें करने से पीछे नहीं हटता है।

Mandi Price:

त्योहारी सीजन पर दलहन और तिलहन का प्राइस बढ़ा इतना The price of pulses and oilseeds increased so much during the festive season

Mandi Price:

Mandi Price: त्योहारी सीजन पर दलहन और तिलहन का प्राइस बढ़ा इतना,जानकर उड़ जायेंगे तोते

Mandi Price:

दीवाली पर हर कमजोर से बड़ा व्यक्ति दिल खोलकर रोशनी का पर्व दीवाली बड़े ही धूमधाम से मनाता है। हम बात कर रहे हैं त्योहारों पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले खाद्य तेलों के बारे में। त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों के साथ-साथ दालें भी महंगी हो गई हैं। त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों के दाम भी उछले, चना, मसूर और अरहर की दालें भी हुई महंगी, इतने रूपये बढ़े रेट।

Mandi Price:

जानकर उड़ जायेंगे तोते Knowing that parrots will fly away

Mandi Price:

खाद्य तेलों में उछाल का ऐसे हुआ असर Such was the effect of the boom in edible oils
त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों और दालों में हुई बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण यह विशेषज्ञ बता रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिस कारण आने वाले सामान में रूकावट हुई है। इसी का यह असर है कि इन चीजों पर रेटों की बढ़ोत्तरी हुई है। जैसे ही खाद्य तेल जिन सामग्रियों से बनते हैं, उनकी सप्लाई फिर से सही ढंग से जारी होगी, इन चीजों के रेटों में फिर से गिरावट हो सकती है। Read Also:Dhan Price: PR धान के प्राइस में भयंकर तेजी सुनकर किसानो के चेहरे हुए रोशन जिसके चलते सरकार को हुई बेहद ख़ुशी

Mandi Price:

जानकर उड़ जायेंगे तोते Knowing that parrots will fly away

Mandi Price:

इतने रूपये का फर्क हुआ खाद्य तेलों व दालों में There was a difference of so much in edible oils and pulses
जानकारी के अनुसार बता दें कि वर्तमान समय त्योहारी सीजन के परिवेश में खाद्य तेलों और दालों में उछाल देखने को मिला है। खाद्य तेलों के आयात पर 10-15 रूपये प्रति किलो ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। मूंगफली तेल 30 रूपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव 60 रूपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। सरसों तिलहन का भाव 6925-6950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रूपये प्रति क्विंटल। मूंगफली 7220-7285 रूपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी 17000 रूपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी 2210-2340 रूपये प्रति टिन के

Mandi Price:

जानकर उड़ जायेंगे तोते Knowing that parrots will fly away

यह चल रहे दलहन के रेट This ongoing pulses rate
त्योहारी सीजन में दलहन के रेट की बात करें तो चना (कांटा) 4850 से 4900। मसूर 6250 से 6300। तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6600 से 7100, तुअर सफेद 7500 से 7700। मूंग 6800 से 7000, उड़द 7300 से 7500 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। मसूर दाल 7650 से 7950 का रेट चल रहा है।

Leave a Comment