Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mandi News – मंडी शुल्क चोरी – गुजरात जा रहा गुड़ पकड़ा

By
On:

मंडी अधिकारियों ने ट्रक जप्त कर की कार्रवाई

Mandi News मुलताई नगर के फोरलेन ब्रिज अमरावती रोड पर बिना मंडी शुल्क जमा किए गुड़ भरकर गुजरात जा रहे एक ट्रक को मंडी अधिकारियों की टीम द्वारा जप्त कर कार्रवाई की है। मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया बुधवार रात उनके निर्देश पर योगेश परतेती एवं प्रवीण पंद्राम द्वारा गश्त की जा रही थी। इस दौरान रात 9:30 बजे फोरलेन ब्रिज के नीचे अमरावती रोड पर ट्रक क्रमांक जीजे 25 यू 3022 गुड़ भरकर बोरदेही से गुजरात की ओर जा रहा था।

नहीं थे चालक के पास दस्तावेज | Mandi News

ट्रक रोक कर चालक से मंडी शुल्क सम्बंधित दस्तावेज पूछे तो ट्रक चालक के पास मंडी शुल्क से सम्बंधित कोई दस्तावेज नही थे। मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया कि ट्रक में 288.60 क्विंटल गुड जिसकी कीमत 8 लाख 94 हजार 948  रुपए है,भरा हुआ था।जिसमे गुड के 1136 भेले थे। मंडी अधिनियम के अनुसार गुड़ पर 1 प्रतिशत मंडी शुल्क 8 हजार 9 सौ 49  रुपए जमा किया जाना था, लेकिन बिना मंडी शुल्क जमा किए गुड़ का अवैध परिवहन किए जाने पर फर्म से मंडी शुल्क का 5 गुना 44 हजार 7 सौ 45  रुपए तथा समझौता शुल्क 5 हजार रुपये कुल  49 हजार 7 सौ 45 रुपए की राशि वसूल कर ट्रक चालक के सुपुर्द किया गया है।

इसके पहले भी की थी कार्यवाही | Mandi News

मुलताई क्षेत्र से मंडी शुल्क चोरी कर गुजरात ले जाने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी मंडी अधिकारियों ने सूचना मिलने पर गुजरात जा रहे गुड़ से भरे ट्रक को पकडक़र चालानी कार्यवाही की थी। सूत्रों ने बताया कि मुलताई क्षेत्र से प्रतिदिन तीन से चार ट्रक गुजरात गुड़ भरकर रवाना होते हैं। इनमें से अधिकांशत: मंडी शुल्क की चोरी कर ही जाते हैं। मंडी अधिकारियों की इस कार्यवाही से हडक़म्प मचा हुआ है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News