Search E-Paper WhatsApp

Viral Video – बुढ़ापे में चढ़ा इश्क बुखार, इस आदमी ने 110 की उम्र में रचाई चौथी शादी,

By
On:

Viral Video – 110 साल के एक बूढ़े शख्स ने 55 साल की महिला से चौथी शादी कर ली। बुजुर्ग के 12 बच्चे हैं। उसका सबसे बड़ा बेटा 70 साल का है। कहते हैं कि शादी और प्यार की कोई उम्र नहीं होती। पाकिस्तान में इस बात को सच करता हुआ एक मामला सामने आया है। जहां उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के मानसेहरा शहर में एक 110 वर्षीय बुजुर्ग ने 55 साल की महिला से शादी कर ली। बुजुर्ग की ये चौथी शादी है। इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बुजुर्ग का नाम अब्दुल हन्नान स्वाति है। अब्दुल हन्नान स्वाति ने पाकिस्तान के मनसेहरा जिले की एक मस्जिद में मेहर 5,000 रुपए के साथ शादी की। शादी के दौरान घर के सभी सदस्य और रिश्तेदार मौजूद थे।

यह भी पढ़े – मोदी सरकार का बड़ा एलान, 200 रुपये सस्ता हुआ रसोई LPG Gas Cylinder,

84 लोगों का है परिवार

बता दें कि, अब्दुल हन्नान स्वाति का सबसे बड़ा बेटा 70 साल का है जो उसकी चौथी बीवी से भी 15 साल बड़ा है। बुजुर्ग के घर में कुल 84 लोग रहते हैं। जिनमें से 12 तो उनके खुद के बच्चे हैं। 6 लड़के और 6 लड़कियां। इसके अलावा बुजुर्ग के भाईयों के भी कुछ बच्चे हैं।

iQOO Z8 Series Smartphone – 1

यह भी पढ़े – अमजद खान नहीं थे ‘गब्बर’ के लिए पहली पसंद, जानिए आखिर वो शख्स कौन था,

शादी में शामिल हुए परिवार के सभी लोग

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दुल हनान स्वाति मानसेहरा के ग्राथली जूरी इलाके का रहने वाला है। अब्दुल हनान के वलीमा समारोह में कई रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए और दोनों को आगे की जिंदगी के लिए अनेक शुभकामनाएं दीं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 110 साल का दूल्हा अपनी पत्नी के हाथों में गुलाब का कंगन पहना रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News